टॉप 8 मज़ेदार फैक्ट जिन्हें रखकर आप हैरान रह जायेंगे
स्टेथोस्कोप की खोज सन 1816 में की गयी थी क्या आपको पता है इससे पहले मरीज की दिल की धड़कन सुनने के लिए डॉक्टर मरीज के सीने पर कान लगाता था
क्या आप जानते है कोका कोला का असली रंग काला न होकर हरा होता जिसे बाद में में फ़ूड कलर मिलाकर काला कर दिया जाता है
आपको जानकर आश्चर्य होगा की अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने जिंदगी में कभी भी सॉक्स नहीं पहले थे
क्या आपको पता है कर्राटे का मतलब बिना किसी हथियार के हाथापाई करना होता है
क्या आप जानते है दुनिया के ज्यादातर लोगों ने अपनी जिंदगी में हैप्पी बडे सांग गाया है
क्या आप जानते है छछूंदर एक ऐसा जीव है जो 2 से 3 घंटो तक अगर कुछ नहीं खाता है तो उसकी जान जा सकती है
क्या आप जानते है अमेरिका के लोग अपने लाइफ का 50% टाइम टीवी देखने में बिता देते है
ऐसे ही और अमेज़िंग फैक्ट जानने के लिए आप हमे हमारी वेबसाइट knovn.in पर फॉलो कर सकते है