तीसरा नवरात्री के दिनों में न तो लैदर से बनी किसी वस्तु को खरीदे तथा न किसी लेदर की वस्तु को उपयोग में ले।
छटवा अगर आप नवरात्री स्थापना करते है तो कभी भी घर को बंद करके या खाली छोड़कर न जाए कम से कम एक व्यक्ति हर वक़्त घर पर जरूर होना चाहिए।
नवां अगर आप नवरात्रि का व्रत करते है तो आपको 9 दिन तक चारपाई या पलंग पर नहीं सोना चाहिए बल्कि नीचे आंगन में चटाई बिछाकर सोना चाहिए।