1. धनतेरस के दिन कोई भी काले रंग का सामान नहीं खरीदना चाहिए, काले रंग को अशुभ माना जाता है
2. एल्युमिनियम,लोहे, चीनी मिट्टी, तथा कांच से बनी चीज़े धनतेरस के दिन नहीं खरीदनी चाहिए
3. धनतेरस के दिन दान सूर्यास्त से पहले ही करें तथा इस दिन भूलकर भी सफेद रंग की वस्तु का दान न करे
5. माँ लक्ष्मी और भगवान कुबेर के इस खास दिन पर कोई भी अशुद्ध (मिलावट) वस्तु न खरीदे
अगर आप इन सब चीज़ो को नहीं करते है तो माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी
अगर आप भी माँ लक्ष्मी बारे में ऐसी ही और मज़ेदार खबरें पढ़ना चाहते है तो आप हमारी साइट Knovn.in को फॉलो कर सकते है।