अगर आप भी इस धनतेरस पर खरीदारी करने की सोच रहे है तो चलिए देखते है कौन से दिन आपके लिए शुभ होंगे।

इस वर्ष धनतेरस 22 अक्टूबर 2022, शाम 6:05 से शुरू होकर 23 अक्टूबर 2022, शाम 6:03 तक समाप्त होगी

इस वर्ष भगवान धनवंतरी की कृपा से धनतेरस का त्यौहार 2 दिन तक मनाया जाएगा

जब देवताओं और राक्षसों के बीच जब समुद्र मंथन हुआ था जब भगवान धनवंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे इसी दिन को हम धनतेरस के रूप में मनाते है

धनतेरस के दिन नये बर्तन, गहने, कपड़े, वाहन, इत्यादि सामान खरीदना शुभ माना जाता है

धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी की स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए तथा माँ लक्ष्मी की धन वृद्धि के लिए पूजा जाता है

धनतेरस के दिन इस बार कुछ भी सामग्री खरीदने पर दोगुना लाभ प्राप्त होगा

इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने से भगवान धनवंतरी का आशीर्वाद आप सब को मिलेगा

इस दिन महिलाएं घर में भगवान धनवंतरी की कृपा बनाये रखने के लिए प्रदोष व त्रयोदशी का उपवास रखती है

धनतेरस के दिन माँ लक्ष्मी व भगवान  गणेश की चांदी  मूर्ति या चांदी के सिक्के लेने की परंपरा होती है

इस वर्ष  त्रयोदशी का उपवास  23 अक्टूबर को रखा जाएगा तथा इस दिन भगवान धनवंतरी और माँ लक्ष्मी की पूजा की जाएगी

अगर आप भी धनतेरस के बारे में ऐसी ही और मज़ेदार खबरें पढ़ना चाहते है तो आप हमारी साइट Knovn.in को फॉलो कर सकते है।