Cricket में ICC बड़े बदलाव करने जा रही है जिसके बारे में हम इस स्टोरी में जानेंगे जो 1 अक्टूबर से लागू होंगे
अब नॉन स्ट्राइकर को रन आउट तो किया जा सकता है , लेकिन इसे “रन आउट ऑफ़ अनफेयर प्ले “ कहा जाता है , अब इसे रन आउट ही कहा जायेगा
अब से गेंद को चमकाने के लिए इस पर थूक का इस्तेमाल करना पूरी तरह से प्रतिबंध होगा
किसी भी प्लेयर के कैच आउट होने पर जो नया बैट्समैन आएगा , वही स्ट्राइक लेगा , भले ही इसके पहले दोनों बैट्समैन रन दौड़कर छोर बदल चुके हो यानि स्ट्राइक चेंज करने वाली चीज़ खत्म कर दी है
बल्ले या बैट्समैन के कुछ हिस्से का पिच के भीतर होना जरुरी हैअगर बैट्समैन या बैट पिच से बहार जाता है तो अंपायर इसे डेड बॉल घोषित करेगा
अभी तक गेंद फेंकने से पहले, गेंदबाज स्ट्राइकर को क्रीज से बाहर निकलते ही उसे रन आउट का प्रयास कर सकता था, लेकिन अब इसे डेड बॉल कहा जायेगा
गेंदबाज जब दौड़ना शुरू करे , तो उस समय अनुचित व्यव्हार करने पर अंपायर गेंद को डेड बॉल करार देकर बैट्समैन की टीम को पांच रन दे सकता है
अगर बैट्समैन या बैट पिच से बहार जाता है तो अंपायर इसे डेड बॉल घोषित करेगा
आपका इन नए नियमो के बारे में क्या विचार है आप knovn.in पर जाकर कमेंट करके बता सकते है