केएल राहुल जुडी कुछ अनोखी और मज़ेदार बातें जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।
केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 में बेंगलुरु में पिता डॉ. केएन लोकेश व माता राजेश्वरी के घर में हुआ था।
केएल राहुल के परिवार में उनके पिता डॉ. केएन लोकेश, उनकी माता राजेश्वरी, बहन भावना, व पत्नी अथिया शेट्टी रहते है।
आपको जानकर आश्चर्य होगा की के एल राहुल पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 14 बॉल में ही हाफ सेंचुरी कंप्लीट की कर ली थी है।
क्रिकेटर केएल राहुल के नामकरण का किस्सा भी बहुत अनोखा व मज़ेदार है कहा जाता है की उनके पिता जी राहुल का नाम अपने पससंदीदा खिलाडी गावस्कर के बेटे रोहन के नाम पर रखना चाहते थे लेकिन नामकरण के समय वह इस नाम को भूल गए और और हमारे प्लेयर का नाम केएल राहुल पद गया।
LearnMore
केएल राहुल सन 2019 से सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को डेट कर रहे थे।
3
क्रिकेटर केएल राहुल को टेनिस खेलना का, टैटू बनवाने का, व संगीत सुनने का सुनने का शौक है
केएल राहुल का बर्थडे 18 अप्रैल को आता है था वह वर्तमान में 30 साल के हो चुके है।
क्रिकेटर केएल राहुल ने अपना पहला टेस्ट मैच दिनांक 26 दिसंबर 2014 में खेला था।
केएल राहुल से जुडी और मज़ेदार बातें जानने के लिए निचे दिए गए Learn More के बटन पर क्लिक करें।