तस्वीर बनाने वाले AI बॉट्स  इन दिनों ज्यादा चर्चा में है | इसकी मदद से यूजर वो तस्वीरें बनाते है जिनकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है |

इन तस्वीरों को ऐसे बनाया जा रहा है कि आप देख के पता नहीं लगा सकते की तस्वीरें असली है  या नकली |

इसी वजह से लोग इनका विरोध कर रहे है | लोग कह रहे है कि ये तस्वीरें गलत जानकारियां फैलाती है और इससे सोशल मीडिया पर अफवाह आसानी से फ़ैल जाती है |

इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बिहार की तस्वीरें बनाई वो भी 200 साल बाद की |

AI द्वारा बनाई गयी फोटो में आपको ये तो पता नहीं चलेगा कि भविष्य में बिहार ऐसा ही दिखेगा पर आपको इसमें कमाल की कलाकारी देखने को मिल सकती है |

पश्चिम बंगाल में लगा “द केरल स्टोरी” पर बैन, शांति बनाए रखने  लिए ममता सरकार का फैसला पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

ऐसी तस्वीरें बनाने के लिए आपको AI को कमांड देना पड़ता है कि आप किस तरह की असवीरें बनवाना चाहते है |

कुछ तस्वीरें अजीबो गरीब होती है तो कुछ तस्वीरें मजाकिया होती है | उस समय बॉट को समझने में परेशानी हो जाती है | अगर हम कमांड ढंग से देंगे तो बॉट हमे उतनी ही अच्छी तस्वीर बनाके देगा |

ऐसी AI फोटोज बनाने वालों में से सबसे ज्यादा फेमस Mid Journey है | लेकिन आपको उसकी फोटो उसे करने के लिए सब्सक्रिप्शन देना पड़ेगा |

मोदी पर हुआ ओवैसी का पलटवार “मणिपुर जल रहा है और प्रधान मंत्री गन्दी पिक्चर की बात कर रहे है” पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें