आज हम जानेंगे कुछ ऐसी कमाल की कंपनियों के बारे में जो नाम से भारतीय लगती है लेकिन है अन्य देशों की।

क्या आप जानते है मैगी का उत्पादन कौन से देश की कंपनी करती है?

मैगी का उत्पादन स्विट्ज़रलैंड देश की नेस्ले कंपनी करती है, जो की मैगी के अलावा भी और भी बहुत से प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती है।

बाटा कौन से देश की कंपनी है तथा ये किस चीज़ का निर्माण करती है?

बाटा स्विट्ज़रलैंड देश की कंपनी है जोकि विश्व के बहुत से देशों में व्यापार करती है, यह कंपनी चप्पल व जुत्तो का निर्माण करती है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कौन से देश की कंपनी है?

 यह कंपनी इंग्लैंड की यूनिलीवर कंपनी का भाग है जो कि भारत में व्यापार करने के लिए अपने नाम के आगे ‘हिंदुस्तान’ शब्द लिखवा रखा है।

टाइड कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल भारत के अधिकतर लोग करते है, पर क्या आप जानते है यह कौन से देश की कंपनी है ?

टाइड का निर्माण अमेरिका देश की “प्रोक्टर एंड गैंबल कंपनी” करती है, जोकि भारत के अलावा भी अन्य कई देशों में टाइड का उत्पादन व बिक्री करती है

लाइफ बॉय साबुन का निर्माण कोनसे देश की कंपनी करती है? तथा उस कंपनी क्या नाम है?

लाइफ साबुन का निर्माण इंग्लैंड की कंपनी करती है जिसका नाम “हिन्दुस्थान यूनिलीवर लिमिटेड” है

ऐसे ही और मज़ेदार Quiz को पढ़ने के लिए आप हमे हमारी साइट knovn.in पर Follow कर सकते है