टॉप 7 अमेजिंग फैक्ट जो आपको हैरान कर देंगे

क्या आप जानते है एक क्रोकोडाइल के 80 से 110 दांत लेकिन रुकिए सिर्फ ये ही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी की ये अपने एक दांत  को टूट जाने पर उसको वापस उगा सकता है और ऐसा वह 80 बार कर सकता है

क्या आप जानते है मगरमच्छ अपनी जीभ को कभी बहार नहीं निकाल सकते क्योंकि उनकी जीभ उनके निचले तलवे से जुड़ी होती है

क्या आप जानते है चिप्स पर हमेशा ये लाइन क्यों होती है हम आपको बता दे ये लाइन चिप्स को क्रिप्सी बनाने के लिए तथा चिप्स के मसाले उसके अच्छे से चिपके रहे इसलिए बनाई जाती है

क्या आप जानते है calculator में मेन स्क्रीन के अलावा दूसरी एक छोटी सी स्क्रीन क्यों दी जाती है असल में यह एक सोलर पैनल होता है जो कि इमरजेंसी में आपके calculator को बिना सेल के भी चालू रखता है

आपको जानकर हैरानी होगी की Guinness books of world records ने एक खुद का भी रिकॉर्ड बनाया हुआ है, वो यह कि यह दुनिया की सबसे ज्यादा चुराये वाली पुस्तक है

क्या आप जानते है कौआ एकमात्र ऐसा पक्षी है जो हमेशा अपने दुश्मन की शक्ल याद  रखता है

क्या आप जानते है अमेरिका में आप अगर अपने दोस्त का नेटफ्लिक्स अकॉउंट यूज़ करते है तो आपको सजा मिल सकती है

ऐसे ही और मज़ेदार फैक्ट जानने के लिए आप हमे हमारी वेबसाइट knovn.in पर फोल्लो कर सकते है