पिछले साल ही आगरा के ताजमहल को लेकर बहुत सवाल छेड़े गए थे | इलाहबाद के हाई कोर्ट में याचिका लगायी गयी की ताजमहल के तहखाने में बने हुए 22 कमरों में आखिर है क्या ?

इसके बाद हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगायी और उनकी याचिका खारिज हो गयी लेकिन याचिका को ख़ारिज करने से सवाल उठने बंद नहीं हुए बल्कि और बढ़ गए |

लोगों के मन में इस सवाल का जवाब पाने की जिज्ञासा जागने लगी | तो पुरातत्वेदा केके मोहम्मद ने बताया है की आखिर ताजमहल के उन 22 कमरों में क्या है ?

पिछले साल बवाल बढ़ने कके कारण से एएसआई ने उन कमरों की तस्वीरें भी जारी की थी जो सिर्फ एएसआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही मिल सकती हैं |

पुरातत्वेता केके मोहम्मद ने बताया की जो इन कमरों के अंदर जाकर  आये है उनमें से कुछ लोग ही मुस्लिम थे बाकी सब हिन्दू थे |

2990 रुपये के Boat Airpods सिर्फ 99 रुपये में फ्लिपकार्ट सेल पर Boat Airpods worth Rs 2990 only at Rs 99 on Flipkart sale  पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

उन्होंने बताया की ताजमहल  के तहखाने में 22 कमरे जरूर है पर  ज्यादातर कमरों में कुछ भी नहीं है |

उन्होंने बताया की सेंट्रल पोरशन  में मकबरा बना हुआ है जो शाहजहां और मुमताज महल का है | बताया गया की उन 22 कमरों में से 4 कमरे बड़े है बाकि 18 छोटे हैं |

22 कमरों को रेनोवेट भी करवाया गया था जिसकी वजह से इनकी तस्वीरें ले पाएं और बाद में एएसआई द्वारा यह तस्वीरें जारी भी की गयी थी |

UP बोर्ड द्वारा की गयी लापरवाही, 94 % लाने वाली  छात्रा को कर दिया गया फेलपूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें