बिच्छू एकमात्र ऐसा जीव है जो 6 दिनों तक अपनी सांस रोक कर जिंदा रह सकता है
एक मादा मच्छर अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून पी सकती है
छिपकली अक्सर हम सब के घर में देखने को मिल जानती है पर क्या आप जानते है छिपकली का दिल एक मिनट में करीब 1000 बार धड़कता है
एक मधुमक्खी उड़ते समय 1 सेकंड में करीब 200 बार अपने पंख फड़फड़ाती है
डॉल्फिन सोते समय अपनी एक आँख खुली रखती है और ऐसा माना जाता है की जब वह सोती है उसका सिर्फ आधा दिमाग सोता है, तथा आधा दिमाग जगा रहता है
क्या आप जानते है एक हमिंग बर्ड का वजन एक सिक्के से भी कम होता है
सूटी टर्न एकमात्र ऐसा पक्षी है जो लगातार बिना थके 3 से 4 दिन तक उड़ सकता है
क्या आप जानते है गुरिल्ला कभी पानी नहीं पीता क्योंकि वह पानी को अपना दुश्मन मानता है उसकी पानी की जरूरत सारे फल व पौधे करते है
ऐसे ही और मज़ेदार फैक्ट पढ़ने के लिए आप हमे हमारी वेबसाइट knovn.in पर फॉलो कर सकते है