आपने भी  सुना होगा ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़के | अब ऐसा ही कुछ हुआ है केरल के एक ऑटो ड्राइवर के साथ

इस बार के Onam Bumper में पहला पुरस्कार केरल लॉटरी के इतिहास में सबसे बड़ा था. इस बार के ओणम बंपर में फर्स्ट Prize  25 करोड़ रुपये की थी.

अनूप नाम के Auto ड्राइवर ने पिछले शनिवार को लॉटरी का एक टिकट खरीदा जो की अभी तक Auto चलाकर अपना भरण पोषण कर रहा था

कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मलेशिया में शेफ की नौकरी करने तैयारी की । तभी उन्होंने तीन लाख रुपये का कर्ज लिया और दूसरे दिन ही उन्हें 25 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी

पहले तो इन्हे विश्वाश नहीं हुआ तो अपनी पत्नी से पूछने के बाद lottery बेचने वाले से बात करके पता चला की सच में इन्होने 25 करोड़ जीत लिए

अब इन पेसो से ये अपना घर और होटल का कारोबार शुरू करने के साथ ही उधारी को ख़त्म करके एक नयी ज़िन्दगी शुरू करेंगे

लेकिन आपको बता दे 25 करोड़ में से टैक्स देने के बाद अनूप के खाते में 15 करोड़ आएंगे

ओणम को राजा महाबली के सुशासन की याद में हर साल मनाया जाता है. ओणम एक फसल उत्सव (Harvest Festival) है, जो मुख्य रूप से मलयाली लोग मनाते हैं.

अगर आप भी ऐसे lottery और भी इंटरेस्टिंग ऑफर्स न्यूज़ से अपडेट रहना चाहते है तो आप हमारे knovn.in साइट पर जाकर हमें फॉलो कर सकते है