रिंकू सिंह राजपूत बाये हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ है और ऐसे ही दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं|
रिंकू सिंह राजपूत पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर थे जो भारत की तरफ से अमेरिका क्रिकेट खेलने गए थे|
रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेटर होने के साथ ही भारतीय पेशेवर पहलवान भी थे और इसमें इन्होने महारत भी हासिल की |
एक बार इनके पास भाला न होने के कारण से इन्होने एक रोड को पिघलाकर एक बॉस में डालकर 5 किलो का भाला बनाया था|
Medium Brush Stroke
इनके पिता अपनी रोज़ीरोटी के लिए सिलेंडर डिलीवरी का काम भी करते थे |इन्हे कई आर्थिक समस्यायों का सामना भी करना पड़ा |
KKR को 5 बॉल में जितने के लिए चाहिए थे 28 रन ! KKR Vs GT ! IPL Match पूरी जानकारी जानने के लिए क्लिक हेयर पर क्लिक करे
Click Here
Green Leaf Shape
इनके घर में 5 भाई बहन है जिसमे से यह तीसरे नंबर के है|इनका बड़ा भाई ऑटो रिक्शा चलाता था |और दूसरा भाई कोचिंग सेंटर में कार्यरत था |
रिंकू सिंह ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 20 मैच खेले हैं और 24.93 की औसत से 349 रन बनाए हैं।
Water Droplet
उनका उच्चतम आईपीएल स्कोर 48 रन है। रिंकू सिंह ने अपने आईपीएल करियर में 26 चौके और 18 छक्के लगाए हैं।
आईपीएल नीलामी 2023 में, कोलकाता फ्रेंचाइजी ने 55.00 लाख रुपये में रिंकू सिंह की सेवाएं लीं।
Medium Brush Stroke
16000 का टीवी 3000 में, 21000 का लैपटॉप 5500 में Amazon Flipkart Sale।अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
click here