Tuesday, September 10, 2024
HomeNewsओटीटी पर अवेलेबल 5 टॉप थ्रिलर वेब सीरीज (Top Thriller web series...

ओटीटी पर अवेलेबल 5 टॉप थ्रिलर वेब सीरीज (Top Thriller web series on OTT platforms) 

टॉप थ्रिलर वेब सीरीज़, टॉप थ्रिलर वेब सीरीज़ हिंदी, नेटफ्लिक्स पर टॉप थ्रिलर वेब सीरीज़, आईएमडीबी टॉप थ्रिलर वेब सीरीज़ हिंदी, हिंदी में टॉप थ्रिलर वेब सीरीज़, टॉप थ्रिलर वेब सीरीज़ 2023, अमेज़न प्राइम पर टॉप थ्रिलर वेब सीरीज़, एमएक्स प्लेयर टॉप थ्रिलर वेब श्रृंखला, भारतीय शीर्ष थ्रिलर वेब श्रृंखला, एमएक्स प्लेयर पर शीर्ष थ्रिलर वेब श्रृंखला, हॉटस्टार पर शीर्ष थ्रिलर वेब श्रृंखला, भारत में शीर्ष थ्रिलर वेब श्रृंखला, हिंदी में नेटफ्लिक्स पर शीर्ष थ्रिलर वेब श्रृंखला, इंस्पेक्टर अविनाश वेब श्रृंखला, दहाड़ वेब श्रृंखला, सास बहू और राजहंस वेब सीरीज, फर्जी वेब सीरीज, असुर सीजन 2 वेब सीरीज, असुर सीजन 2 वेब सीरीज की कहानी, फर्जी वेब सीरीज की कहानी, सास बहू और राजहंस वेब सीरीज की कहानी, दहाड़ वेब सीरीज की कहानी, इंस्पेक्टर अविनाश वेब की कहानी सीरीज, बॉलीवुड वेब सीरीज, ओटीटी प्लेटफॉर्म(Top Thriller web series, top thriller web series hindi, top thriller web series on netflix, imdb top thriller web series hindi, top thriller web series in hindi, top thriller web series 2023, top thriller web series on amazon prime, mx player top thriller web series, indian top thriller web series, top thriller web series on mx player, top thriller web series on hotstar, top thriller web series in india, top thriller web series on netflix in hindi, inspector avinash web series, dahad web series, saas bahu aur flamingo web series, farzi web series, asur season 2 web series, storyline of asur season 2 web series, storyline of farzi web series, story of saas bahu aur flamingo web series, story of dahad web series, story of inspector avinash web series, bollywood web series, ott platforms)

 आज हम कवर करेंगे बॉलीवुड की कुछ टॉप थ्रिलर वेब सीरीज जिसमे आपको फुल ऑन थ्रिल और उसी के साथ क्राइम भी देखने को मिलेगा और इन सीरीज के बारे में भी हम आपको बताएंगे कि ये सीरीज आपको किस ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगी | 

1. Inspector Avinash (Top Thriller web series)

तो हमारी लिस्ट के पहले नंबर पर है “इंस्पेक्टर अविनाश” जिसमे IMDB पर 8.5 की काफी बेहतरीन रेटिंग मिली है जिसकी स्टोरी की शुरुआत अविनाश नाम के एक ऐसे बेहद ही फेमस इंस्पेक्टर से होती है जिस पर एक मर्डर का इलज़ाम लग जाता है और इसकी बाकि की स्टोरी में इसका फ्लैशबैक दिखाया जाता है। तो क्या वाकई में अविनाश ने मर्डर किया है या उसे फसाया जा रहा है ये सब कुछ जानने के लिए सीरीज देखनी होगी जो कि जिओ सिनेमा पर रिलीज़ की गई है। 

और पढ़े 

2023 की एक से बढ़कर एक बेस्ट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज (Best Crime Thriller Series of 2023)

नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल बेस्ट एक्शन कॉमेडी मूवीज (Best Action Comedy Movies on Netflix)

2. Dahaad 

imdb top thriller web series hindi

नेक्स्ट नंबर पर है “दहाड़” जिसे IMDB पर 7.5 की रेटिंग मिली हुई है जिसकी स्टोरी राजस्थान के एक ऐसे शातिर सीरियल किलर पर फोकस करती है जो कि गांव की भोली भाली लड़कियों को अच्छी लाइफ और झूठी शादी का सपना दिखाकर उन्हें घर से भाग जाने को मजबूर करता है पर इसके बाद वो उन सभी के साथ फिजिकल होकर  उनके सारे पैसे और गहने लेकर उनका काफी गिनहोना मर्डर कर देता है और उसने ऐसा सिर्फ एक लड़की के साथ बल्कि काफी लड़कियों के साथ किया होता है। तो आखिर क्या उसका पता चल पाता है या नहीं जानने के लिए प्राइम वीडियो से देखिए। 

3. Saas Bahu Aur Flamingo 

और नंबर थ्री की प्लेस पर है डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई “सास बहु और फ्लेमिंगो” और चाहो तो आप इसे सीधे साधे शब्दों में मिर्ज़ापुर का फीमेल वर्जन भी कह सकते हो जिसे IMDB पर 8.1 की रेटिंग मिली है । सीरीज वाकई काफी इंटरेस्टिंग है क्योकि सभी कैरेक्टर के लीड रोल में फीमेल को ही रखा गया है। इसी के साथ सीरीज काफी ब्रूटल होने के साथ साथ काफी बोल्ड भी है जिसे आप जरूर एन्जॉय करने वाले हो। 

और पढ़े 

काजल राघवानी और प्रदीप पांडे का वीडियो हुआ वायरल, डांस को देखकर फैंस भी हो गए पागल 

खेसारी लाल यादव और दिव्या रल्हन का आग लगा देने वाला डांस वीडियो हुआ वायरल, यहां देखे वीडियो 

4. Farzi 

और इसी के साथ सेकंड लास्ट पर है इस साल की अभी तक सबसे भारी भरकम सीरीज “फ़र्ज़ी” जिसे IMDB पर 8.4 की रेटिंग मिली हुई है। सीरीज में शाहिद कपूर, विजय सेथुपति और भी कई काफी बड़े बड़े एक्टर एक साथ देखने को मिल जाते है जिसमे स्टोरी दिखाई गई है एक ऐसे आर्टिस्ट की जो कि काफी बड़े बड़े पैन्टेर्स की पेंटिंग को कॉपी करके हूबहू बनाकर अपना गुज़ारा कर रहा होता है। 

पर उसकी लाइफ तब बदल जाती है जब उसके दिमाग में खुराफाती आईडिया आता है और वो पेंटिंग को छोड़कर सीधा करेंसी को ही कॉपी करने का प्लान बनता है। और इसके बाद आखिर क्या कुछ होता है इस सीरीज में काफी इंटरेस्टिंग तरीके से दिखाया गया है। वैसे तो ये सीरीज काफी लम्बी है लेकिन ये सीरीज आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करेगी जिसे आप सभी प्राइम वीडियो से देख सकते हो। 

5. Asur S2 

हमारी लास्ट सीरीज है “असुर s2 ” जिसे IMDB पर 8.5 की काफी बेहतरीन सी रेटिंग मिली है और सीरीज अपने सीजन 1 को पूरी तरह से एक्सीक्यूट करने में पूरी तरह से कामयाब हो पाती है और इसके एंडिंग एपिसोड्स तो पूरी तरह से आपके दिमाग से खेलने वाले है तो आखिरी असली असुर है कौन और क्या इसका सीजन 3 भी आएगा ये सब जानने के लिए ये सीरीज देखनी होगी। और ये सीरीज इतनी बेहतरीन है जिसे देखकर आप कहेंगे कि ऐसी सीरीज इंडिया में भी बननी चाहिए। 

ऐसी ही मज़ेदार जानकारियों के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments