दबंगों ने एक महिला को पीटा, यूपी में आज की खबरें, उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, एक महिला को दो दबंगों ने पीटा, एक महिला को विकास शुक्ला और उसके बड़े भाई ने पीटा, एक महिला को जूते से पीटा बीच सड़क, यूपी में एक महिला को दबंगों ने पीटा बीच रास्ते में एक महिला की पिटाई की खबरें ट्रेंड कर रही, जनता तमाशबीन बनी रही(bullies beat a woman, up current news, up trending news, today news in up, current news in uttar pradesh, a woman had beaten by two bullies, a woman had beaten by vikas shukla and his elder brother, a woman had beaten by shoes in the middle of the road, in up a woman was beaten by bullies, trending news of a woman was beaten in the middle of the path, public remained spectacles)
यूपी के लखीमपुर में दबंगों ने एक महिला को सड़क पर गिराकर बहुत बेरहमी से जूतों से पीटा | वहां पर लोग भी थे पर किसी ने उस महिला की जान बचने की कोशिश नहीं की बल्कि लोग वहां खड़े होकर महिला को बहुत बुरी तरह से पीटता देख रहे थे और उसकी वीडियो बना रहे थे | वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस वहां पहुंची और मामले की जाँच की उसके बाद पुलिस ने आरोपी और उसके भाई को हिरासत में लिया | पुलिस की जाँच इस मामले पर चल रही है |
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कुछ दबंगों ने एक महिला को जूतों से बहुत बेरहमी से पीटा | उस समय भीड़ तमाशाई बनी रही किसी ने भी आगे बढ़कर महिला को बचने का प्रयास नहीं किया बल्कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते रहे | इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस वहां पहुंची और जाँच करने के बाद बदमाश और उसके भाई को हिरासत में लिया जिसने महिला को जूतों से पीटा |
सूचना के अनुसार वायरल हुआ वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगोत्री मोहल्ले का बताया जा रहा है | जहां पर दो दबंग युवक ने एक महिला को जूतों से जमकर पीटा | उस आरोपी का नाम विकास शुक्ला है और उसने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर एक महिला को पीटा | वायरल हुए वीडियो से पता चला की जब महिला छुडाके भाग रही थी तो युवक के बड़े भाई ने उसे मरने की धमकी दी |
ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है |