ताजमहल इतिहास, केके मोहम्मद, ताजमहल का अज्ञात इतिहास, ताजमहल के 22 कमरों के बारे में रहस्य, केके मोहम्मद ने सच्चाई का खुलासा, केके मोहम्मद ने ताजमहल के इतिहास के बारे में खुलासा किया, ताजमहल की तस्वीरें, एएसआई ने ताजमहल की तस्वीरें लीं, 22 की तस्वीरें ताजमहल में कमरे, ताजमहल के इतिहास के बारे में सच्चाई का खुलासा, एएसआई पेशेवर द्वारा ली गई तस्वीरें, एएसआई की आधिकारिक वेबसाइट(taj mahal history, kk mohammed, unknown history of taj mahal, secret about 22 rooms of taj mahal, kk mohammed revealing truth, kk mohammed revealing about history of taj mahal, photos of taj mahal, asi take photos of taj mahal, photos of 22 rooms in taj mahal, revealed truth about history of taj mahal, photos taken by asi professional, asi official website)
पिछले साल ही आगरा के ताजमहल को लेकर बहुत सवाल छेड़े गए थे | इलाहबाद के हाई कोर्ट में याचिका लगायी गयी की ताजमहल के तहखाने में बने हुए 22 कमरों में आखिर है क्या ?इसके बाद हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगायी और उनकी याचिका खारिज हो गयी लेकिन याचिका को ख़ारिज करने से सवाल उठने बंद नहीं हुए बल्कि और बढ़ गए | लोगों के मन में इस सवाल का जवाब पाने की जिज्ञासा जागने लगी | तो पुरातत्वेदा केके मोहम्मद ने बताया है की आखिर ताजमहल के उन 22 कमरों में क्या है ?
पुरातत्ववेत्ता केके मोहम्मद द्वारा दिए गए जवाब
पुरातत्वेता केके मोहम्मद ने बताया की जो इन कमरों के अंदर जाकर आये है उनमें से कुछ लोग ही मुस्लिम थे बाकी सब हिन्दू थे | उन्होंने बताया की ताजमहल के तहखाने में 22 कमरे जरूर है पर ज्यादातर कमरों में कुछ भी नहीं है | उन्होंने बताया की सेंट्रल पोरशन में मकबरा बना हुआ है जो शाहजहां और मुमताज महल का है | बताया गया की उन 22 कमरों में से 4 कमरे बड़े है बाकि 18 छोटे हैं | उन्होंने कहा की इसको लेकर एएसआई ने भी रिप्लाई किया है की उन कमरों में कुछ भी नहीं हैं |
एएसआई के द्वारा जारी की गयी तस्वीरें
पिछले साल बवाल बढ़ने कके कारण से एएसआई ने उन कमरों की तस्वीरें भी जारी की थी जो सिर्फ एएसआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही मिल सकती हैं | इन कमरों को रेनोवेट भी करवाया गया था जिसकी वजह से इनकी तस्वीरें ले पाएं और बाद में एएसआई द्वारा यह तस्वीरें जारी भी की गयी थी | वहीँ इलाहबाद हाई कोर्ट की लखनऊ ब्रांच में इन कमरों को लेकर खोली गयी याचिका को ख़ारिज करते समय पीआईएल सिस्टम का मजाक भी बनाया गया था |
ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है |