Knovn.in

श्रीति झा का जीवन परिचय(Sriti Jha Biography In Hindi – 2023)

श्रीति झा का जीवन परिचय, श्रीति झा का करियर, बॉयफ्रेंड, शिक्षा, कॉलेज, पिता का नाम, मां का नाम, परिवार, कुल संपत्ति, प्रारंभिक जीवन, उपनाम, पसंदीदा भोजन, पसंदीदा अभिनेता, पसंदीदा अभिनेत्री, पसंदीदा फिल्म, गृहनगर, जन्म तिथि, जन्म स्थान, वर्तमान निवास, वर्तमान उम्र, राष्ट्रीयता, धर्म, राशि, शौक(, Sriti Jha Biography In Hindi, Sriti jha career, boyfriend, education, college, father name, mother name, family, net worth, early life, nickname, favorite food, favorite actor, favorite actress,favorite film, hometown, date of birth, birth place, current residence, current age, nationality, religion, zodiac sign, hobbies)
श्रीति झा करियर, बॉयफ्रेंड, शिक्षा, कॉलेज, पिता का नाम, मां का नाम, परिवार, कुल संपत्ति, प्रारंभिक जीवन, उपनाम, पसंदीदा भोजन, पसंदीदा अभिनेता, पसंदीदा अभिनेत्री, पसंदीदा फिल्म, गृहनगर, जन्म तिथि, जन्म स्थान, वर्तमान निवास, वर्तमान उम्र, राष्ट्रीयता, धर्म, राशि, शौक,

Table of Contents

श्रीति झा कौन है ? (Who is Sriti Jha / Sriti Jha Biography In Hindi)

टीवी सीरियल में जाना माना सीरियल कुमकुम भाग्य प्रज्ञा जिसका किरदार अभिनेत्री श्रीति झा ने अदा किया है  | श्रीति झा का जन्म स्थान तो बेगूसराय है जो की बिहार में है पर वर्तमान में सृति मुंबई महाराष्ट्र में रह रही है | श्रीति ने अपने कुमकुम भाग्य टीवी सीरियल से बहुत प्रसिद्धि प्राप्त की थी और इस सीरियल की वजह से लोग इन्हे जानने लगे और पसंद भी करने लगे | श्रीति ने वैसे तो कई टीवी सीरियल्स में काम किया है लेकिन सबसे ज्यादा इन्हे कुमकुम भाग्य टीवी सीरियल में प्रज्ञा के किरदार  में ज्यादा पसंद किया गया | 

श्रीति झा से जुड़ी बुनयादी जानकारी

पूरा नाम(Full Name)श्रीति झा(Sriti Jha)
उपनाम(Nickname)झल्ली और टीटू(Jhalli and Titu)
जन्मतिथि(Date Of Birth)26 फरवरी 1986(26 February 1986)
जन्म स्थान(Birth Place)बेगूसराय, बिहार(Begusarai, Bihar)
गृहनगर(Hometown)बिहार(Bihar)
पिता का नाम(Father’s Name)मिथिलेश झा(Mithilesh Jha)
माता का नाम(Mother’s Name)ज्ञात नहीं(Not Known)
आयु(Age)37 वर्ष(37 Years old)
राष्ट्रीयता(Nationality)भारतीय(Indian)
राशि(Zodiac Sign)मीन राशि(Pisces)
व्यवसाय(Business)अभिनेत्री(Actress)
वर्तमान निवास(Current Residence)मुंबई , महाराष्ट्र(Mumbai, Maharashtra)
स्कूल का नाम(School Name)लक्ष्मण पब्लिक स्कूल , दिल्ली(Laxman Public School, Delhi)
कॉलेज का नाम(College Name)श्री वेंकटेश्वर कॉलेज , नई दिल्ली(Sri Venkateshwar College, New Delhi)
शौक(Hobby)पढ़ना, नाचना और घूमना(Reading, Dancing and Travelling)

श्रीति झा का शुरुआती जीवन

कुमकुम भाग्य टीवी सीरियल की प्रज्ञा यानी श्रीति झा का जन्म 26 फरवरी 1986 को बिहार के बेगूसराय में हुआ | श्रीति के परिवार में इनके माता पिता और एक बड़ी बहन भी है |जिसका नाम मीनाक्षी है | जब श्रीति छोटी थी तब उनका परिवार कोलकाता में शिफ्ट हो गया | फिर कुछ वर्ष तक कोलकाता में रहने के बाद इनका परिवार काठमांडू हो की नेपाल में है वहां जाकर रहने लगा | 

श्रीति ने काठमांडू के मॉडर्न इंडियन स्कूल (Modern Indian School) से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की | फिर बाद में इनका परिवार दिल्ली में जाकर बस गया | फिर इन्होने दिल्ली के लक्ष्मण पब्लिक स्कूल(Laxman Public School) से आगे की पढ़ाई पूरी की | 

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ‘ए बलमजी मुआ देब का’ गाने पर मोहक डांस फैंस को दीवाना बना रहा है 

दिल्ली में हुआ दिल दहला देने वाला केस, याद आ गयी श्रद्धा मर्डर केस की, कातिल ने कबूला अपना गुनाह 

स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद श्रीति ने दिल्ली के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (Sri Venkateshwar College) से इंग्लिश में बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की | श्रीति का झुकाव कला की तरफ ज्यादा था | अभिनय में अपने शौक के कारण श्रीति ने कॉलेज के समय में इंग्लिश ड्रामेटिक सोसाइटी ‘वर्बम’ (Verbum) को जॉइन कर लिया | और थोड़े ही समय में श्रीति ड्रामेटिक सोसाइटी की अध्यक्ष भी बन गयी | 

 ‘वर्बम’ (Verbum)के प्ले ‘Ritul In Blood’ में श्रीति ने पहली बार मुख्य भूमिका निभाई थी | इस प्ले को Steven Berkoff द्वारा लिखा गया था | जो की 13वीं शताब्दी के इंग्लैंड को दर्शाता है | इस प्ले में श्रीति के मजेदार परफॉरमेंस  के लिए उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी ड्रामेटिक सर्किट(Delhi University Dramatic Circuit) द्वारा बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चुका था |  

श्रीति झा का फिजिकल मेज़रमेंट 

हाइटसे मी-165
मी-1.65
फ़ीट इंच-5’5
वजन53 कि ग्रा
शारीरिक संरचना34-25-36
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

श्रीति झा का करियर  

टीवी सीरियल की इंडस्ट्री में अपना नाम के लिए पहली बार जब श्रीति मुंबई आई, तो उन्हें पहला ब्रेक Disney India के टीवी सीरियल ‘धूम मचाओ धूम’ (Dhoom Machao Dhoom) में मिला |  ‘धूम मचाओ धूम’ में श्रीति को एक 15 साल की लड़की मालिनी शर्मा का किरदार मिला | हालांकि उस वक़्त श्रीति 12  वर्ष की थी, लेकिन अपनी मासूमियत के साथ श्रीति ने ये किरदार बखूबी ने निभाया | 

2009  में श्रीति के  दो सीरियल टीवी पर आये – स्टार प्लस का ‘शौर्य और सुहानी’ (Shaurya Aur Suhani) और Ndtv Imagine का ‘ज्योति’ (Jyoti) | सीरियल ‘ज्योति’ में श्रीति को एक स्प्लिट पर्सनालिटी की लड़की का किरदार मिला था | साइड रोल होने के बावजूद श्रीति की दमदार परफॉरमेंस को काफ़ी पसंद किया  गया | उसके बाद 2010 में श्रीति Ndtv Imagine के सीरियल ‘रक्त संबंध’ (Rakt Sambandh) में एक अंधी लड़की की किरदार में भी दिखाई दी | 

2010 श्रीति ने life ok के सीरियल ‘दिल से दी दुआ…सौभाग्यवती भव’ में  मुख्य भूमिका भी निभाई थी | घरेलू हिंसा की शिकार पत्नी की भूमिका उन्होंने बखूबी निभाई | यह सीरियल हिट रहा और इसमें निभाई भूमिका ने वास्तव में श्रीति को टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बना दिया | 

उसके बाद श्रीति कलर्स के सीरियल ‘बालिका वधु’ में भी नज़र आई|  2014  में उन्हें एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफ़िल्म्स के  सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) का प्रस्ताव मिला| इस सीरियल में श्रीति को ‘प्रज्ञा’ नाम की सीधी-सादी और सादगीपूर्ण लड़की का किरदार मिला | इसमें उनकी अपोजिट शब्बीर अहलूवालिया (Shabbir Ahluwalia) थे | 

इस टीवी सीरियल ने श्रीति को टीवी की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार बना दिया | श्रीति का अब तक का सबसे हिट सीरियल कुमकुम भाग्य ही था | पिछले 6 सालों से ये सीरियल टीआरपी चार्ट का पहला नंबर का सबसे हिट सीरियल बना रहा था | और श्रीति प्रज्ञा के नाम से घर घर में मशहूर थी | 

श्रीति झा की पसंदीदा चीज़ें

पसंदीदा खानाआलू गोभी , समोसा और दाल चावल
पसंदीदा एक्टरजॉनी डेप, ऋतिक रोशन
पसंदीदा एक्ट्रेसवहीदा रहमान और मेरिल स्ट्रीप
पसंदीदा फिल्मप्यासा, कागज के फूल

श्रीति झा का बॉयफ्रेंड

आप सभी यह तो जानते ही हो कि लोग तरह तरह की अफवाह फैलाते रहते है उसी प्रकार से लोग अभिनेता और अभिनेत्रियों के बीच रिश्ते की अफवाह फैलाते रहते है। और ऐसे ही कई लोग ने श्रीति के बारे में भी इसी प्रकार की अफवाह फैलाई थी कि उनके पहले शो में साथ काम करने वाले एक्टर जिनका नाम विक्रांत मेस्सी है उनके साथ श्रीति रिलेशनशिप में है । लेकिन वह बात बिल्कुल गलत साबित हुई क्योंकि श्रीति और विक्रांत दोनों का ही यह कहना था कि वह दोनों बहुत अच्छे दोस्त है।

सिर्फ ये  ही नहीं बल्कि श्रीति नाम कई बार हर्षद चोपड़ा के साथ भी जोड़ा गया है। क्योंकि वह दोनों सीरियल सौभाग्य वति भव में एक साथ काम करते थे फिर लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया की यह दोनों रिलेशनशिप में है। यह ही नहीं बल्कि उनका नाम कुणाल कारन कपूर के साथ भी लोगों ने जोड़ा था | फिर बाद में ये बात सामने आई कि अर्जित तनेजा और श्रीति रिलेशनशिप में है और इसको लेकर दोनों ने हा भी की थी कि श्रीति और अर्जित एक दूसरे को डेट कर रहे है | 

श्रीति झा को मिले अवार्ड

वर्षपुरस्कारश्रेणी
2014इंडियन टेली अवार्डबेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल और बेस्ट जोड़ी अभी के साथ (कुमकुम भाग्य)
2015ज़ी रिश्ते अवार्डपसंदीदा पति और पत्नी, अभी और प्रज्ञा (कुमकुम भाग्य)
2016ज़ी रिश्ते अवार्डपसंदीदा बहू, पसंदीदा चरित्र, पसंदीदा जोड़ी (कुमकुम भाग्य)
2016स्वर्ण पुरस्कारसर्वश्रेष्ठ जोड़ी, अभी और प्रज्ञा (कुमकुम भाग्य)
2018भारतीय टेलीविजन अकादमीसर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री
2019इंडियन टेली अवार्डसर्वश्रेष्ठ जोड़ी, अभी और प्रज्ञा (कुमकुम भाग्य)

श्रीति झा की नेट वर्थ

श्रीति झा की नेट वर्थ करीब 29 करोड़ है | श्रीति टीवी के टॉप की अभिनेत्री  हैं |  उनकी आय का मुख्य स्रोत टीवी सीरियल है | प्रति एपिसोड के लिए श्रीति करीब  75 हजार से  1 लाख तक चार्ज करती  हैं |  इसके अलावा श्रीति सोशल मीडिया पर ब्रांड भी प्रमोट करते हैं, जिसके लिए भी वे लाखों चार्ज करती  हैं | 

श्रीति झा से जुड़े कुछ फैक्ट्स 

ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है |

श्रीति झा का जन्म कहाँ हुआ ?

श्रीति झा का जन्म बेगूसराय, बिहार, भारत में हुआ |

श्रीति झा का जन्म कब हुआ ?

श्रीति झा का जन्म 26 फरवरी 1986 को हुआ |

श्रीति झा की नेट वर्थ कितनी है ?

श्रीति झा की नेट वर्थ करीब 29 करोड़ है |

श्रीति झा को कौनसे पुरस्कार मिले ?

श्रीति झा को लीड रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए इंडियन टेली अवार्ड और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नाटक के लिए ITA अवार्ड भी मिले| 

श्रीति झा का पसंदीदा खाना कौनसा है ?

श्रीति झा का पसंदीदा खाना आलू गोभी , समोसा और दाल चावल है |

श्रीति झा का पसंदीदा एक्टर कौनसा है ?

श्रीति झा का पसंदीदा एक्टर जॉनी डेप, ऋतिक रोशन है |

श्रीति झा की पसंदीदा एक्ट्रेस कौनसी है ?

श्रीति झा की पसंदीदा एक्ट्रेस वहीदा रहमान और मेरिल स्ट्रीप है |

श्रीति झा की पसंदीदा फिल्म कौनसी है ?

श्रीति झा की पसंदीदा फिल्म प्यासा, कागज के फूल है |

श्रीति झा के स्कूल का नाम क्या है ?

श्रीति झा के स्कूल का नाम लक्ष्मण पब्लिक स्कूल है |

श्रीति झा के विश्वविद्यालय का नाम क्या है ?

श्रीति झा के विश्वविद्यालय का नाम श्री वेंकटेश्वर कॉलेज है |

श्रीति झा की राशि कौनसी है ?

श्रीति झा की राशि मीन राशि है |

श्रीति झा का उपनाम क्या है ?

श्रीति झा का उपनाम झल्ली और टीटू है |

श्रीति झा के आंखों का और बालों का रंग कौनसा है ?

श्रीति झा के आंखों का और बालों का रंग काला है |

श्रीति झा की बड़ी बहन का नाम क्या है ?

श्रीति झा की बड़ी बहन का नाम मीनाक्षी है |

श्रीति झा के पिता का नाम क्या है ?

श्रीति झा के पिता का नाम मिथिलेश झा है |

श्रीति झा के बॉयफ्रेंड का नाम क्या था ?

श्रीति झा के बॉयफ्रेंड का नाम अर्जित तनेजा था |

श्रीति झा को सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री के लिए कौनसा अवार्ड मिला ?

श्रीति झा को सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी अवार्ड मिला |

श्रीति झा प्रति एपिसोड के लिए  कितना चार्ज करती है ?

श्रीति झा प्रति एपिसोड के लिए करीब  75 हजार से  1 लाख तक चार्ज करती  हैं |

श्रीति झा की शारीरिक संरचना कितनी है ?

श्रीति झा की शारीरिक संरचना 34-25-36 है |

Exit mobile version