बीटीएस सदस्य वी, बीटीएस सदस्य v पूरा नाम, कोरियाई में bts v असली नाम, किम तेह्युंग बहन, किम तेह्युंग परिवार, किम तेह्युंग उम्र, किम तेह्युंग जन्मदिन, किम तेह्युंग फिल्में और टीवी शो, किम तेह्युंग का कुत्ता, किम तेह्युंग के गाने(bts member v, bts member v full name, bts v real name in korean, kim taehyung sister, kim taehyung family, kim taehyung age, kim taehyung birthday, kim taehyung movies and tv shows, kim taehyung’s dog, kim taehyung songs)
किम ताए ह्युंग के निजी जीवन से जुडी कुछ चीज़े
किम ताए ह्युंग का जनम 30 दिसंबर 1995 को साउथ कोरिया के Daegu के Seo जिले में हुआ था | और इनकी परवरिश Geochang कंट्री में हुई थी क्योकि इनके माता पिता अपने काम के कारण इनकी परवरिश नहीं कर पते इसलिए इनको इनकी दादी के पास भेज दिया गया | | यह एक किसान परिवार से थे | यह अपने घर में सबसे बड़े थे और इनका एक भाई और एक बहन भी है | किम ताए ह्युन्ग अपने स्कूल में एक पेशेवर गायक बनना चाहते थे और इन्होने अपने पिता के सहारे से अपनी प्रैक्टिस चालू भी की |
किम ताए ह्युंग की प्रोफेशनल जीवन से जुड़ी कुछ बातें
किम ताए ह्युंग कभी भी बिग हिट एंटरटेनमेंट में ऑडिशन के लिए नहीं गए बल्कि वह तोह अपने दोस्त की मदद करने वह गए थे लेकिन उनके दोस्त की जगह उनको चुन लिए गया | इस तरह किम ताए ह्युंग ने अपनी प्रोफेशनल जिंदगी की शुरुआत की | फिर वह इसी तरह बिग हिट में एक ट्रेनी के रूप में रहे बाद में वह BTS बैंड के सदस्य बन गए | यह कई बार वर्ल्ड मोस्ट हैंडसम मैन इन थे वर्ल्ड में भी आ चुके है |
किम ताए ह्युंग की शिक्षा से जुड़ी कुछ बातें
किम ताए ह्युंग ने अपनी शिक्षा कोरियन आर्ट्स स्कूल से की और अब वह दूसरे BTS बैंड सदस्य जैसे JUNGKOOK , JIMIN , SUGA , J HOPE और RM के साथ ग्लोबल साइबर यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया है | BTS बैंड के सदस्य PARK JIMIN इनकी हाई स्कूल में इनके क्लासमेट रह चुके है |
ऐसी ही और जानकारी के हमारे पेज को फॉलो कर सकते है |