Tuesday, September 10, 2024
HomeNewsLucknow Case : पत्नी का Facebook पर बना दोस्त, पति था बाहर,...

Lucknow Case : पत्नी का Facebook पर बना दोस्त, पति था बाहर, मिलने गई तो किया रेप, फिर हुआ क्या……… Current News 

Current News, trending news, uttar pradesh, lucknow, uttar pradesh lucknow, female rep case, female rep case of uttar pradesh, current news in lucknow, facebook, facebook friends, lucknow female rep case, mahila rep case, uttar pradesh capital, lucknow uttar pradesh capital, cases in lucknow, current news of mahila rep case, trending news in uttar pradesh, trending news in lucknow, trending news about female rep, trending news mahila rep, mahila rep in lucknow, girls rep in lucknow, trending news about rep of female(वर्तमान समाचार, ट्रेंडिंग समाचार, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, उत्तर प्रदेश लखनऊ, महिला रेप मामला, उत्तर प्रदेश की महिला रेप मामला, लखनऊ में वर्तमान समाचार, फेसबुक, फेसबुक मित्र, लखनऊ महिला रेप मामला, महिला रेप मामला, उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ में मामले, महिला रेप मामले की वर्तमान खबर, उत्तर प्रदेश में ट्रेंडिंग न्यूज, लखनऊ में ट्रेंडिंग न्यूज, महिला रेप के बारे में ट्रेंडिंग न्यूज, ट्रेंडिंग न्यूज महिला रेप, लखनऊ में महिला रेप, लखनऊ में गर्ल्स रेप, ट्रेंडिंग न्यूज के बारे में महिला रेप)
Current News

यूपी के लखनऊ के एक परिवार में पति काम के सिलसिले में बाहर रहता था और इसी बीच पत्नी की दोस्ती Facebook पर एक युवक से हो गई। युवक महिला से मिलने लगा और इसी के बीच पत्नी को नशीला पदार्थ खिला कर युवक ने रेप की घटना को दिया अंजाम और वीडियो बना लिया। युवक पर आरोप है कि वो महिला पर धर्मांतरण का दबाव बना रहा था वीडियो के जरिए लेकिन फिलहाल के लिए पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया और युवक को अपनी गिरफ्त में भी ले लिया। 

Lucknow में महिला पर बनाया दबाव : Current News

लखनऊ जिसे उत्तरप्रदेश की राजधानी कहा जाता है वहां की एक महिला के साथ घटी दुखद घटना। महिला का पति अपनी जॉब के सिलसिले में गुजरात में काम करता था और पत्नी यूपी में अकेली रहती थी और इसी बीच महिला की दोस्ती एक युवक से Facebook ऍप के जरिए हुई। दोनों की दोस्ती बढ़ने लगी और युवक महिला से मिलने के लिए उसके घर आने लगा और इसी बीच वो अपने साथ नशीला पदार्थ लाता था और महिला को देता था जिसकी वजह से महिला नशे में हो जाती थी और फिर युवक ने उसके साथ किया रेप। 

इसे भी पढ़े 

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को। प्राण प्रतिष्ठा क्या है और कैसे की जाती है? जाने इससे जुड़े रोचक तथ्य

सांप की हाथों से उतार दी केंचुली शख्स का दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल इंस्टाग्राम Viral Video 

Current News

आरोपी ने इसका वीडियो बना लिया और फिर महिला पर धर्मांतरण (धर्म परिवर्तन) का दबाव बनाने लगा। महिला ने डर की वजह से अपना पहला घर छोड़ दिया और दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया लेकिन युवक ने दबाव बनाए रखा। लेकिन आख़िरकार पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को Noida में पकड़ लिया। 

जानकारी के अनुसार पीड़िता महिला गुडंबा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और पति गुजरात में काम करता था। और इसी के बीच महिला की दोस्ती निहाल उर्फ़ सैयद अब्दुल आलिम जाफरी से हो गई जो लखनऊ के मड़ियांव के शिवानी नगर का निवासी था और वह नॉएडा में इंजीनियर की नौकरी करता था। 

आरोपी का विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी : Current News

जानकारी के मुताबिक निहाल उर्फ़ सैयद अब्दुल आलिम जाफरी ने महिला से फ्रेंडशिप Facebook पर की और इसके बाद धीरे धीरे मिलने आने लगा और अपने साथ नशीला पदार्थ लाता और महिला को खिलाकर रेप की क्रिया को अंजाम दिया और महिला को डराने के लिए उसका वीडियो भी बना लिया। महिला का आरोप है कि आरोपी उसे वीडियो दिखाकर उसे धर्मांतरण करने के दबाव डाल रहा था और इसके लिए उसे गिफ्ट का लालच देने लगा लेकिन महिला के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। 

इसे भी पढ़े 

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer released : फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज़, पूरी कहानी का करें पता, भूल भुलैया 3 या हाउसफुल 5 कौन रहेगी बेस्ट 

Current News

खेसारी लाल का नया गाना बना बवाल ‘बर्फ’ हाल ही में हुआ Khesari Lal Viral Song 

Current News : पीड़ित महिला ने डर की वजह से अपना घर कर लिया शिफ्ट 

पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसके डर की वजह से उसने अपना पहले मकान छोड़ दिया और दूसरे इलाके में अपने परिवार के साथ रहने लगी लेकिन वहां भी आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा। और आखिरकार पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने केस दर्ज किया जिसके बाद आरोपी को नोएडा में गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने कहा कि युवक के खिलाफ महिला ने शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद आरोपी को नॉएडा में पकड़ा गया जहां पर वो काम करता था। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments