Knovn.in

किरणदीप कौर पहुंची डिब्रूगढ़ जेल अपने पति अमृतपाल सिंह से मिलने

अमृतपाल सिंह, अमृतपाल सिंह मामला, अमृतपाल सिंह पंजाब, अमृतपाल सिंह ने क्या अपराध किया, अमृतपाल सिंह और उसके दोस्तों ने क्या दोष लगाया, अमृतपाल सिंह और उसके दोस्तों ने क्या किया, जो कि अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर थी, डिब्रूगढ़ जेल डिब्रूगढ़ जेल असम, किरणदीप कौर अमृतसर से दिल्ली तक सड़क मार्ग से यात्रा करती हैं(Amritpal singh, amritpal singh case, amritpal singh punjab, what crime did by amritpal singh, what blame did amritpal singh and his friends have, what did by amritpal singh and his friends, who was kirandeep kaur, the wife of amritpal singh, dibrugarh jail, dibrugarh jail assam, kirandeep kaur travel by road from amritsar to delhi)
अमृतपाल सिंह, अमृतपाल सिंह मामला, अमृतपाल सिंह पंजाब, अमृतपाल सिंह ने क्या अपराध किया, अमृतपाल सिंह और उसके दोस्तों ने क्या दोष लगाया, अमृतपाल सिंह और उसके दोस्तों ने क्या किया, जो कि अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर थी, डिब्रूगढ़ जेल डिब्रूगढ़ जेल असम, किरणदीप कौर अमृतसर से दिल्ली तक सड़क मार्ग से यात्रा करती हैं,

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह से जुडी बड़ी खबर आयी सामने | मिली जानकारी के अनुसार किरणदीप कौर जो गुरूवार 4 मई को अपने पति अमृतपाल सिंह से मिलने असम के डिब्रूगढ़ जेल पहुंची | किरणदीप कौर के साथ दीपक कलसी की पत्नी और वकील के साथ परिवार सदस्य भी डिब्रूगढ़ जेल आये | 

सूत्रों के अनुसार किरणदीप कौर सोमवार को ही सड़क के रस्ते से अमृतसर से दिल्ली के लिए निकल गयी थी | और सोमवार की शाम से गुरुवार की सुबह तक वह दिल्ली में ही रुकी रही | और गुरुवार सुबह ही वह असम के लिए निकल गयी | और बीते हुए गुरूवार को अमृतपाल के चाचा और उनका चचेरा भाई भी अमृतपाल से मिलने जेल पहुंचे थे | इसी दौरान अमृतपाल ने एक सन्देश कौर के नाम जारी किया था | इस मामले में पकड़े गए सिखों को एकसाथ होकर केस लड़ने की सलहा दी थी | 

आखिर अमृतपाल का क्या गुनाह था ?

अमृतपाल सिंह ने एक गिरफ्तार व्यक्ति की रिहाई की मांग की थी | लेकिन रिहाई नहीं मिलने पर अमृतपाल और उसके कई साथियों ने अजनाला थाने पर हमला किया था | जिसके बाद पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की तलाश जारी की और आखिर उन्हें पकड़ लिया गया | जिसके बाद उन्हें डिब्रूगढ़ जेल लेके गए और अमृतपाल अभी डिब्रूगढ़ जेल में है जो असम में है | 

ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है | 

Exit mobile version