बिगबॉस ओटीटी 2 लाइव, बिगबॉस ओटीटी 2, बिग बॉस ओटीटी 2, बिग बॉस 2023, बिग बॉस ओटीटी फुकरा इंसान ने मनीषा रानी से वादा किया, अभिषेक मल्हान के रूप में फुकरा इंसान, बिग बॉस के मालिक सलमान खान, बिग बॉस ओटीटीलाइव, बिग बॉस हाउस, बिग बॉस हाउस में प्रतियोगी, फुकरा इंसान इन बिग बॉस, बिग बॉस ओटीटी 2, बिग बॉसओटीटी 2 लाइव, बिग बॉस सीजन 2 ओटीटी लाइव, #बॉस कैप्टन फुकरा इंसान, कैप्टन अभिषेक मल्हान, बिग बॉस लाइव, बिग बॉस के प्रतियोगी, बिग बॉस ओटीटी, बिग बॉस ओटीटी 2 लाइव, अभिषेक मल्हान, बिग बॉस हाउस में अभिषेक, बिग बॉस हाउस में टॉर्चर टास्क, जिया शंकर कुर्सी पर थीं, जिया शंकर के खिलाफ टॉर्चर टास्क, अभिषेक मल्हन और जद हदीद की बातचीत, बुरे बोल जद हदीद से अभिषेक, अभिषेक मल्हान पूजा और मनीषा, मनीषा रानी, पूजा भट्ट(BiggBoss OTT 2 Live, BiggBoss OTT 2,Bigg Boss OTT 2, Bigg Boss 2023, Bigg Boss OTT Fukra Insaan Promises to Manisha Rani, Fukra Insaan as Abhishek Malhan, salman khan the owner of bigg boss, Bigg Boss OTTLive, Bigg Boss house, contestant in the bigg boss house, Fukra Insaan In Bigg Boss, Bigg Boss OTT 2, Bigg BossOTT 2 Live, Bigg Boss Season 2 OTT Live, #Boss Captain Fukra Insaan, captain abhishek malhan, Bigg Boss Live, contestants of the bigg boss, Bigg Boss OTT, Bigg Boss OTT 2 Live, abhishek malhan, abhishek in bigg boss house, torture task in the bigg boss house, jiya shankar was on the chair, torture task against jiya shankar, abhishek malhan and jad hadid talk, bad words of jad hadid to abhishek, abhishek malhan pooja and manisha, manisha rani, pooja bhatt)
बिग बॉस ओटीटी लाइव की बात करें तो बिग बॉस घर में टॉर्चर टास्क चल रहा है। इसके अंदर जिया शंकर को टॉर्चर किया जा रहा है। लेकिन जिया शंकर अपनी सीट से उठने का नाम ही नहीं ले रही है। घर के अंदर जो लोग जिया को टॉर्चर कर रहे है उसके अंदर मैन फुकरा इंसान, बेबीका और मनीषा है। हालांकि ये लोग भी एक हद से नीचे नहीं जा रहे है। जिस तरीके से ये टॉर्चर कर रहे है वो कर रहे है फिर भी घर वाले उन पर सवाल उठा रहे है। BiggBoss OTT 2 Live.
जिया के गाल पर मिर्ची लगा दी गयी है। और उसी के साथ उनके ऊपर आटा भी डाला गया। इसके अलावा कोई बड़ी चीज़ नहीं की गयी है। ना ही जिया के ऊपर कोई कचरा डाला गया और नाही उनके ऊपर मिटटी फेंकी गयी। यानी पिछले सीजन में तो देखा ही होगा कि मिर्ची के पानी के जग भर भर के फेंके गए थे। लेकिन यहां पर तो ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है। लेकिन अब जितना जो भी किया जा रहा है उसकी वजह से बहुत ज्यादा इर्रिटेट हो रही है जिया और अपनी जगह से नहीं उठ रही। BiggBoss OTT 2 Live.
और पढ़े
फुकरा इंसान ने जिया को बताया कि बेबिका की छवि बिग बॉस से बर्बाद हो गई Bigg Boss Roast of Bebika
इस बात पर जद का गुस्सा भी निकल गया। जद कहते है कि ब्रो ऐसा मत करो। और वो अभिषेक के लिए बोलते है तो अभिषेक बोलते है कि भैया ऐसा कुछ अभी तक तो कर भी नहीं रहे। तुम क्या चाहते हो हम क्या करे हाथ पे हाथ धरकर बैठ जाए। तो जद कहते है कि कम से कम ये तो मत करो। इसके बाद अभिषेक मल्हान कहते है कि भैया ये टास्क है और हमे ये करना होगा। तो जद कहते है कि तो फिर पूजा जी ये क्यों नहीं कर रही है। तो फिर ये खुद कि मर्ज़ी करना चाहे तो करेंगी और नहीं चाहेंगी तो नहीं करेंगी। BiggBoss OTT 2 Live.
और पढ़े
खेसारी लाल यादव और दिव्या रल्हन का आग लगा देने वाला डांस वीडियो हुआ वायरल, यहां देखे वीडियो
इसी वजह से फुकरा इंसान कहते है कि भैया ये हमारा टास्क हम करे तो तुम क्या चाहते हो हम गाना गाने लग जाए, डांस करने लग जाए या फिर मिन्नतें करने लग जाए कि प्लीज उठ जाओ। क्या वो तीन घंटे तक उठेगी। उसके बाद वो कहते है कि तुम ऐसा नहीं कर सकते हो। फिर यहां पर गुस्सा आ जाता है अभिषेक को और कहते है कि भैया हमारा संचालन का काम है हम वही कर रहे है। बरहाल जद हदीद भी यहां पर कुछ गाली देकर बात करते हुए नज़र आए है। लेकिन अभिषेक उनको काफी आराम से समझा रहे थे। BiggBoss OTT 2 Live.
ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है |