Tuesday, December 10, 2024
HomeBiographyभारतीय अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय | Indian Actor Sidharth Malhotra...

भारतीय अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय | Indian Actor Sidharth Malhotra Biography

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय, सिद्धार्थ मल्होत्रा जन्म, गर्लफ्रेंड, पत्नी, शादी, परिवार, शिक्षा, धर्म, जाति, उम्र, पेशा, आय {Sidharth Malhotra Biography in hindi, Sidharth Malhotra Birth, Girlfriend, Wife, Wedding, Family, Education, Religion, Caste,  Age, Profession, Income}

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भारतीय अभिनेता है जिनका जन्म 16 जनवरी 1985  को दिल्ली भारत में हुआ था सिद्धार्थ ने अपनी स्कूलिंग व कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की थी भारत के इस चहिते अभिनेता की हाल ही में कियारा अडवाणी के साथ शादी सम्पन हुई है, सिद्धार्थ के ऐसे इंसान है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीरियल एक्टर के रूप में की थी आज ये बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से तहलका मचाये हुए है।  

Table of Contents

1. सिद्धार्थ मल्होत्रा की बुनियादी जानकारी {Sidharth Malhotra basic information}

नाम (Name)सिद्धार्थ मल्होत्रा
उपनाम (Nickname)सीड 
जन्म (DOB) 16 जनवरी 1985   
जन्म स्थान (Birthplace)   दिल्ली 
गृह  नगर (Hometown)दिल्ली भारत 
पिता का नाम (Father)   सुनील मल्होत्रा
माता का नाम (Mother)       रिम्मा मल्होत्रा 
भाई (Brother)हर्षद मल्होत्रा
स्कूल (School) डॉन बॉस्को स्कूल व नेवल पब्लिक स्कूल दिल्ली 
कॉलेज(College)शहीद भगत सिंह कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)बीकॉम 
धर्म (Religion)पंजाबी  हिन्दू
गर्लफ्रेंड (GirlFriend)कियारा आडवाणी 
पत्नी (Wife)कियारा आडवाणी 
शौक (Hobbies)जिम जाना, कार्टून बनाना 

2. सिद्धार्थ मल्होत्रा के जीवन का शुरूआती दौर {Sidharth Malhotra Early life}:

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में 16 जनवरी 1985  को  एक पंजाबी परिवार में हुआ था।
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी स्कूलिंग डॉन बॉस्को स्कूल और नेवल पब्लिक स्कूल दिल्ली से पूरी की थी व कॉलेज की पढ़ाई इन्होने शहीद भगत सिंह कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय पूरी की थी। 


3. सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिवार {Sidharth Malhotra Family}: 

  • सिद्धार्थ के परिवार में उनके पिता सुनील मल्होत्रा जो कि मर्चेंट नेवी में कप्तान रह चुके है, उनकी माँ रीमा मल्होत्रा व उनका भाई हर्षद मल्होत्रा रहते है। 

4. सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर {Sidharth Malhotra Career}:

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत में मॉडलिंग, टीवी सीरियल व सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है। 
  • इन्होंने शुरुआत में बहुत सी फिल्मों में काम किया लेकिन लगातार किसी कारण के वजह से उनमें से एक भी फिल्म रिलीज न हो सकी। 
  • लगातार नाकामयाबी के बाद भी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हार नहीं मानी और उनकी इसी मेहनत के चलते साल 2012 में जब उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर रिलीज हुई जिसने पुरे बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था।  रातों ही रातों में सिद्धार्थ मल्होत्रा फ़िल्मी सितारों के रूप में छा गए थे। जिसके बाद सिद्धार्थ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 
  • अपनी पहली फिल्म के बाद सिद्धार्थ आलिया भट्ट को डेट करने लगे थे, जिसका असर उनके करियर पर पड़ा फिर लगातार उनकी मूवी  (जैसे बार बार देखो, ए जेंटलमैन, इत्तेफाक, अय्यारी) फ्लॉप साबित हुई।  जिसे देखकर सिद्धार्थ ने अपने करियर की और ध्यान देना ज्यादा जरूरी समझा और आलिया भट्ट से ब्रेकअप कर लिया। 

5. सिद्धार्थ मल्होत्रा के गर्लफ्रेंड  {Sidharth Malhotra Girlfriend}:

  • सिद्धार्थ अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में काम करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को डेट करने लगे ये सिलसिला काफी सालों तक चला लेकिन आगे चलकर सिद्धार्थ को लगा इस रिलेशनशिप की वजह से वह अपने करियर पर ध्यान नहीं दे पा रहे है, जिस वजह से सन 2017 में सिद्धार्थ और आलिया का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया बाद में दोनों ने मिलकर ब्रेकअप कर लिया। 
  • अब सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म शेरशाह में काम करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को डेट करने लगे थे उनका ये रिश्ता हाल ही में परमानेंट हो गया है क्योंकि सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 कियारा से शादी करके अपने इस रिश्ते को एक नया नाम दिया है। 
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी कियारा आडवाणी की जीवनी पढ़ने के लिए यहाँ क्लीक करें 


6. सिद्धार्थ मल्होत्रा का फ़िल्मी करियर {Sidharth Malhotra Film Career}: 

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा  ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत सन 2012 में की थी। इनकी मूवी की लिस्ट निचे दी गयी है 
मूवी सन 
स्टूडेंट ऑफ द ईयर  2012  
हंसे तो फंसे 2014  
एक विलेन2014  
ब्रदर्स 2015  
कपूर एंड सन्स2016  
बार बार देखो 2016  
ए जेंटलमैन 2017  
इत्तेफाक 2017  
अय्यारी2018 
जबरिया जोड़ी2019 
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2  2019  
मरजावां2019
शेरशाह2021 
थैंक गॉड 2022 
योद्धा 2023 
मिशन मजनू 2023 

7. सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी  {Sidharth Malhotra Wedding}:

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी 7 फरवरी 2023 को  कियारा आडवाणी के साथ के सम्पन हुई थी जिसके बारे में डिटेल्स में पढ़ने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें। 

 Click Here 👉🏻 sidharth malhotra and kiara advani wedding😍 



8. सिद्धार्थ मल्होत्रा की मन पसंदीदा चीज़े {Sidharth Malhotra Favorite Things}:

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन    
हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी, जॉनी डेप्पो 
अभिनेत्री काजोल, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, कैटरीना कैफ़
भोजन हॉट चॉकलेट फज, जलेबी, चिकन रोल मंच, बिरयानी, सुशी
सेंट ऐबरक्रॉम्बी, फिच 
रंग काला, सफेद 
बॉलीवुड फिल्म अग्निपथ, अंदाज अपना अपना, शोले, डी डी एल जे,  कभी ख़ुशी कभी गम, 
हॉलीवुड फिल्म इंडियाना जोन्स, द लार्ड ऑफ़ द रिंग सीरीज, गुड विल हंटिंग 
फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली, राजकुमारी हिरानी, जोया अख्तर 
स्थान न्यूयॉर्क, गोवा 
खेल रग्बी 

9. सिद्धार्थ मल्होत्रा के सोशल मीडिया अकाउंट {Sidharth Malhotra Social Media Account}:

ट्विटर अकाउंट (Twitter Account)Twitter Account
इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account)Instagram Account
फेसबुक अकाउंट (Facebook Account)Facebook Account


10. सिद्धार्थ मल्होत्रा शारीरिक संरचना {Sidharth Malhotra physical structure} : 

कद (Height)6 फुट 1 इंच 
वजन (Weight)85 किलो 
आँखो का रंग (Eye Colour)भूरा 
बालों का रंग (Hair Colour)काला

11. सिद्धार्थ मल्होत्रा इनकम {Sidharth Malhotra Income}:

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेट वर्थ करीब 100 करोड़ रूपये है 

12. सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में रोचक तथ्य {Sidharth Malhotra about Kiara Advani}:

  1. सिद्धार्थ  को बचपन से खेलने का बहुत शौक रहा है यहां तक की सिद्धार्थ ने दिल्ली के एक क्लब लिए रग्बी भी खेला है। रग्बी सिद्धार्थ का पसंदीदा खेल रहा है। 
  2. सिद्धार्थ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शूटिंग दौरान एक साउथ अफ्रीकन लड़की को डेट कर रहे थे तथा फिल्म रिलीज होने के बाद वह आलिया भट्ट को डेट करने लगे थे। 
  3. सलमान खान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म एक विलेन में अच्छी भूमिका निभाने के लिए घड़ी भेंट दी थी। 
  4. आपको जानकर आश्चर्य होगा की सीड को फिल्म ब्रदर्स में काम करने के लिए 10 किलोग्राम बढ़ाना पड़ा था ये नहीं वह रोजाना ठंडे पानी से नहाते व बर्फ खाते थे। 
  5. सिद्धार्थ को फिल्म डी डी एल जे में शाहरुख की हेयर स्टाइल बहुत पसंद थी यहाँ तक की फिल्म देखने के बाद उन्होंने वैसी हेयर स्टाइल करवा ली थी। 
  6. सिद्धार्थ को कुत्तों से भी बेहद लगाव है, उनके पास एक पालतू बॉक्सर डॉग भी है। 
  7. सिद्धार्थ मल्होत्रा को कार्टून बनाना और वर्क आउट करना बेहद पसंद है। 
  8. सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेट वर्थ करीब 100 करोड़ रूपये है वही कियारा की नेट वर्थ करीब 25 करोड़ रूपये है, जिस हिसाब से दोनों की नेटवर्थ करीब 125 करोड़ रूपये है। 


FAQ :

Q. 1 सिद्धार्थ मल्होत्रा की उम्र कितनी है ?

Ans. 38 Years 

Q. 2  सिद्धार्थ मल्होत्रा कहाँ की  रहने वाली  है? 

Ans. दिल्ली 

Q. 3 सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है ?

Ans. कियारा आडवाणी 

Q. 4   सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता का क्या नाम है?

Ans. सुनील मल्होत्रा 

Q. 5  सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी कब हुई ? 

Ans.7 फरवरी 2023 

Q. 6 सिद्धार्थ मल्होत्रा का Birthday कब आता है ?

Ans. 16 जनवरी  

Q. 7 सिद्धार्थ मल्होत्रा का धर्म क्या है?

Ans. पंजाबी  हिन्दू 

Q. 8 सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फिल्म कौनसी थी ?

Ans. स्टूडेंट ऑफ थे ईयर 

Q. 9  सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेट वर्थ कितनी है? 

Ans. 100 करोड़ रूपये 

Q. 10  सिद्धार्थ मल्होत्रा की माता का क्या नाम है? 

Ans. रिम्मा मल्होत्रा 

Q. 11  सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी का क्या नाम है?

Ans. कियारा आडवाणी 

Q. 12  सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी की उम्र क्या है ?

Ans. 30 साल 

 Q. 13  सिद्धार्थ मल्होत्रा की लम्बाई कितनी है ?

Ans. 6 फुट 1 इंच 

 Q. 14  सिद्धार्थ का जन्म कब हुआ ?

Ans. 16 जनवरी 1985

 Q. 15  सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी कहां पर हुई?

Ans.  सिद्धार्थ मल्होत्राकी शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सम्पन हुई थी 



दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने भारतीय अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जिनकी हाल ही में शादी हुई है  के जीवन परिचय को जाना है आपको ये पोस्ट कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर बताये और हाँ ऐसी रोचक बातें हम आपको बताते रहेंगे अगर आप भी चाहते है उन्हें पढ़ना तो आप हमारी वेबसाइट Knovn.in को फॉलो कर सकते है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments