Tuesday, December 10, 2024
HomeNewsहॉटस्टार पर अवेलेबल टॉप क्राइम थ्रिलर साउथ मूवीज हिंदी में (Top Crime...

हॉटस्टार पर अवेलेबल टॉप क्राइम थ्रिलर साउथ मूवीज हिंदी में (Top Crime Thriller South Movies on Hotstar) 

Crime Thriller South Movies, Crime Thriller South Movies list, Crime Thriller South Movies 2023, Crime Thriller South Movies hindi dubbed, Crime Thriller South Movies 2022, crime thriller movies south indian, crime suspense south movies, crime thriller movies south indian 2022,  crime thriller movies south indian 2023,  crime thriller movies south indian hindi, Crime Thriller South Movies hindi dubbed, Crime Thriller South Movies in hindi, Crime Thriller South Movies hindi dubbed 2023, Crime Thriller South Movies hindi dubbed 2023, top Crime Thriller South Movies on youtube, Crime Thriller South Movies on hotstar, action Crime Thriller South Movies, suspense Crime Thriller South Movies in hindi, new Crime Thriller South Movies, top Crime Thriller South Movies 2022, new south crime thriller movies hindi dubbed 2023, new south crime thriller movies hindi dubbed 2022, south indian crime thriller movies, south indian crime thriller movies, best south indian crime thriller movies, best crime thriller movies south indian hindi dubbed, must watch south indian crime thriller movies, crime thriller south indian movies, akhanda south movie, theerpugal virkkapadum movie, kayamai kadakka south movie, enemy south movie,vikram vedha south movie, south indian crime thriller movies on hotstar(क्राइम थ्रिलर साउथ मूवीज, क्राइम थ्रिलर साउथ मूवीज लिस्ट, क्राइम थ्रिलर साउथ मूवीज 2023, क्राइम थ्रिलर साउथ मूवीज हिंदी डब, क्राइम थ्रिलर साउथ मूवीज 2022, क्राइम थ्रिलर मूवीज साउथ इंडियन, क्राइम सस्पेंस साउथ मूवीज, क्राइम थ्रिलर मूवीज साउथ इंडियन 2022, क्राइम थ्रिलर फिल्में दक्षिण भारतीय 2023, क्राइम थ्रिलर फिल्में दक्षिण भारतीय हिंदी, क्राइम थ्रिलर साउथ फिल्में हिंदी डब, क्राइम थ्रिलर साउथ फिल्में हिंदी में, क्राइम थ्रिलर साउथ फिल्में हिंदी डब 2023, क्राइम थ्रिलर साउथ फिल्में हिंदी डब 2023, यूट्यूब पर टॉप क्राइम थ्रिलर साउथ फिल्में, क्राइम थ्रिलर साउथ फिल्में हॉटस्टार पर, एक्शन क्राइम थ्रिलर साउथ फिल्में, सस्पेंस क्राइम थ्रिलर साउथ फिल्में हिंदी में, नई क्राइम थ्रिलर साउथ फिल्में, टॉप क्राइम थ्रिलर साउथ फिल्में 2022, नई साउथ क्राइम थ्रिलर फिल्में हिंदी डब 2023, नई साउथ क्राइम थ्रिलर फिल्में हिंदी डब 2022, दक्षिण भारतीय अपराध थ्रिलर फिल्में, दक्षिण भारतीय अपराध थ्रिलर फिल्में, सर्वश्रेष्ठ दक्षिण भारतीय अपराध थ्रिलर फिल्में, सर्वश्रेष्ठ अपराध थ्रिलर फिल्में दक्षिण भारतीय हिंदी डब, दक्षिण भारतीय अपराध थ्रिलर फिल्में अवश्य देखें, अपराध थ्रिलर दक्षिण भारतीय फिल्में, अखंड दक्षिण फिल्म, थेरपुगल विर्ककापदुम मूवी, कयामाई कडक्का साउथ मूवी, एनीमी साउथ मूवी, विक्रम वेधा साउथ मूवी, हॉटस्टार पर दक्षिण भारतीय क्राइम थ्रिलर फिल्में)
Crime Thriller South Movies,

साउथ इंडियन मूवीज का रीमेक होगा क्योकि ये मूवीज अपने टाइम की ब्लॉकबस्टर रह चुकी है। बात करेंगे टॉप साउथ इंडियन हिंदी डब मूवी की जो आपको हॉटस्टार पर मिल जाएगी और ऐसी ही मूवीज की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पेज को फॉलो करना ना भूले। 

Crime Thriller South Movie “Akhanda”

पहले नंबर पर है “अखण्डा” ये एक एक्शन ड्रामा मूवी है जिसकी कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग है जो आपके रोंगटे खड़े कर सकती है। एक छोटा सा गांव है जहां वर्धा नाम का एक गुंडा कॉपर माइन की आड़ में उस माइन में छुपी पेश कीमती यूरेनियम धातु को निकालने की कोशिश करता है और इस काम में उपयोग होने वाले कुछ नीले पदार्थों को सीधे नदी में बहा देता है। 

Akhanda

जिस कारण से गांव में रहने वाले बच्चे बीमारी का शिकार हो जाते है। और अब ये बात गांव के हीरो मुरली को पता चल जाती है तो मुरली वर्धा को मारने निकल जाता है लेकिन दाव उल्टा हो जाता है मुरली जेल चला जाता है। उसके बाद मूवी में होती है बड़े नायक यानी रुद्रा की एंट्री जो खुद को भगवान् शिव का अवतार बताता है और उसका मकसद वर्धा और उसके मित्र गजेंद्र को मारना है। 

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मुरली के घरवालों को पता चलता है कि मुरली जैसे दिखने वाला रुद्रा कोई और नहीं बल्कि मुरली का जुड़वाँ भाई है जो भगवन शिव के आदेश का पालन करते हुए धरती से पाप को मिटाने के लिए अपने परिवार से अलग हो गया था। कहानी को शुरू से आखिर तक सिंपल रखा गया है जिसमे आपको इमोशनल सीन से लेकर जबरदस्त एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे। 

Crime Thriller South Movie “Theerpugal Virkkapadum”

नेक्स्ट पर है “थीरपूगल विरककपदुम” ये एक एक्शन क्राइम थ्रिलर मूवी है और उसी के साथ एक मेडिकल थ्रिलर फिल्म भी बोली जा सकती है जिसकी कहानी सरकारी अस्पताल में काम करने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ नालन कुमार के इर्द गिर्द घूमती है जो अपनी बेटी की मौत के जिम्मेदार आरोपियों को अपने हाथों से सजा दिलवाने के काम करते है। 

Theerpugal Virkkapadum

मूवी में सत्यराज ने एक बहुत ही कमाल का काम पेश किया है जो आपको आखिर समय तक बिलकुल भी बोर नहीं महसूस होने देगा। फिल्म की कहानी का क्लाइमेक्स अपने आप में बहुत ही बड़ा ट्विस्ट लेकर आता है जो आपके रोंगटे खड़े कर सकता है। इसके अलावा फिल्म की स्क्रीनप्ले और नरेशन लाजवाब है जो आपको एक अलग लेवल का सुकून दे सकते है। 

Crime Thriller South Movie “Kayamai Kadakka”

नेक्स्ट पर है “कायामाई कड़क्का” ये एक एक्शन क्राइम ड्रामा थ्रिलर मूवी है। ये फिल्म दो दोस्तों की कहानी है जो फेसबुक के जरिए एक दूसरे को जानते है लेकिन महिलाओं के अपराध के लिए दोनों की राय अलग होती है और इनकी जिंदगी तब पुरे तरह से बदल जाती है जब ये दोनों पहली बार आमने सामने होते है। 

Kayamai Kadakka

फिल्म का लेख इस प्रकार से किया गया है जो काबलिय तारीफ है। फिल्म पूरी तरह से आपके मनोरंजन का ध्यान रखेगी, मूवी का बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का है जो एक दम नया और बेहतरीन है। इसके अलावा फिल्म की स्क्रीनप्ले से लेकर हर छोटा सीन आपको अपनी तरफ आकर्षित करता है जो इस फिल्म का प्लस पॉइंट भी है। 

Crime Thriller South Movie “Enemy”

नेक्स्ट पर है “एनिमी” ये 2021 की सबसे जबरदस्त फिल्मों में से एक तमिल की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी दो दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती है जो एक दूसरे से बदला लेने के लिए किसी हद तक जा सकते है। ये बड़े अच्छे तरीके से फिल्म बताने की कोशिश करती है कि कोई बच्चा अच्छा और बुरा कैसे बनता है। 

Enemy

फिल्म एक माल मसाला है जिसमे आपको लव एंगल बिलकुल भी नहीं देखने को मिलेगा। फिल्म में राजीव के रूप में आर्या बहुत ही खतरनाक लगते है जो दर्शकों को अपने गुस्से के दम पर आखिर तक बांधे रखते है। आप इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में देख सकते है, बात करे IMDB रेटिंग्स के बारे में तो इसे IMDB पर 6.9 आउट ऑफ़ 10 की रेटिंग मिली हुई है। 

Crime Thriller South Movie “Vikram Vedha”

लास्ट पर आती है “विक्रम वेधा” ये एक क्राइम थ्रिलर मूवी है, मूवी के विक्रम का रोल आर माधवन को दिया गया है जो एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में होते है और वेधा का रोल विजय सेथुपति को दिया गया है जो एक गैंगस्टर के रूप में होते है। फिल्म में विक्रम एक ऐसा पात्र है जिसे वेधा को खत्म करने के लिए बनाया गया है फिल्म में | 

Vikram Vedha

पूरी कहानी दोनों पत्रों के इर्द गिर्द घूमते हुए एक जबरदस्त ट्विस्ट के साथ खत्म होती है। अब अच्छाई और बुराई की इस लड़ाई में जीत किसकी होगी ये आपको फिल्म देखने के बाद हो पता चलेगा। आप इस फिल्म को यटूयूब पर फ्री में देख सकते हो और इसे IMDB की 8.4 आउट ऑफ़ 10 की रेटिंग मिली हुई है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments