Saturday, November 9, 2024
HomeNewsहॉलीवुड की कुछ एडवेंचर साइंस फिक्शन मूवीज यूट्यूब पर हिंदी में (Hollywood...

हॉलीवुड की कुछ एडवेंचर साइंस फिक्शन मूवीज यूट्यूब पर हिंदी में (Hollywood Adventure Science Fiction Movies on Youtube)

एडवेंचर साइंस फिक्शन फिल्में, एक्शन एडवेंचर साइंस फिक्शन फिल्में, सर्वश्रेष्ठ एडवेंचर साइंस फिक्शन फिल्में, 2023 एडवेंचर साइंस फिक्शन फिल्में, हॉलीवुड एडवेंचर फिल्में, हॉलीवुड साइंस फिक्शन फिल्में, हॉलीवुड फिल्में, एक्शन थ्रिलर फिल्में, यूट्यूब पर एडवेंचर साइंस फिक्शन फिल्में, एडवेंचर साइंस फिक्शन फिल्में हिंदी में, हॉलीवुड फिल्में हिंदी में, यूट्यूब पर हॉलीवुड फिल्में, मुफ्त में हिंदी में हॉलीवुड फिल्में, हॉलीवुड मूवी मोर्टडेकै, हॉलीवुड मूवी हीस्ट, हॉलीवुड मूवी बोर्रेगो, हॉलीवुड मूवी फर्स्ट किल, हॉलीवुड मूवी आयरन स्काई द कमिंग रेस, आयरन स्काई द कमिंग रेस 2019 में मूवी, 2017 में फर्स्ट किल मूवी, 2022 में बोर्रेगो मूवी, 2015 में हीस्ट मूवी, 2015 में मोर्टडेकै मूवी, मोर्टडेकै मूवी की कहानी, मूवी हीस्ट की कहानी, बोर्रेगो मूवी की कहानी, मूवी फर्स्ट किल की कहानी, आयरन स्काई की कहानी आने वाली रेस फिल्म(Adventure Science Fiction Movies, action adventure science fiction movies, best adventure science fiction movies, 2023 adventure science fiction movies, hollywood adventure movies, hollywood science fiction movies, hollywood movies, action thriller movies, adventure science fiction movies on youtube, adventure science fiction movies in hindi, hollywood movies in hindi, hollywood movies on youtube, hollywood movies in hindi for free, hollywood movie mortdecai, hollywood movie heist, hollywood movie borrego, hollywood movie first kill, hollywood movie iron sky the coming race, iron sky the coming race movie in 2019, first kill movie in 2017, borrego movie in 2022, heist movie in 2015, mortdecai movie in 2015, story of mortdecai movie, storyline of movie heist, story of borrego movie, storyline of movie first kill, story of iron sky the coming race movie)
Adventure Science Fiction Movies

हम आपके साथ हॉलीवुड की कुछ एक्शन साइंस फिक्शन मूवीज को शेयर करने वाले है जो कि आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी वो भी हिंदी में। लेकिन यूट्यूब पर ये मूवी अनऑफिशियली अपलोड की जाती है तो ये मूवीज कभी भी रिमूव हो सकती है तो अगर आपको कोई मूवी पसंद आती है तो जितना जल्दी हो सके उस मूवी को देख ले या डाउनलोड करके रख ले। 

1. Adventure Science Fiction Movies “Mortdecai”

पहले नंबर पर आती है “मोरडेकाई” 2015 की बनी एक कॉमेडी बेस्ट फिल्म है जो IMDB रेटिंग 5.5 के साथ है। इस मूवी के अंदर हमे कहानी देखने  को मिलती है एक कपल की जिसकी तलाश है एक बहुत ही कमाल और कीमती पेंटिंग की। लेकिन उस पेंटिंग के पीछे कुछ और भी लगे हुए है ताकि वो लोग उस पेंटिंग को हासिल कर सके। 

action adventure science fiction movies,

अब उस पेंटिंग को हासिल करने के चक्कर में उन लोगों के साथ क्या क्या चीज़ें होती है ये आप इस मूवी के अंदर देखने वाले है। इस मूवी की स्टोरी आपको बहुत अच्छी लगेगी और इस मूवी के अंदर आपको जॉनी डप्प भी दिखाई देंगे तो इसी वजह से ये मूवी काफी अच्छी होने वाली है। 

और पढ़े 

Hollywood Best Super Unique Concept Movies 

यूट्यूब पर फ्री में अवेलेबल एक्शन थ्रिलर मूवी (Top Hollywood Action Thriller Movies on Youtube) 

2. Heist

लिस्ट के नेक्स्ट पर आती है “हिस्ट” जिसको 2015 को रिलीज़ किया गया था। इसका कांसेप्ट एक्शन क्राइम के बेस्ड है और ऊपर से इस मूवी को IMDB की तरफ से 6.1 की रेटिंग मिल चुकी है। इस मूवी के अंदर हमे कहानी देखने को मिलती है लुक की जो कि एक बार के अंदर काम करता है। लेकिन उसी के साथ उसके बच्ची भी है जो कि काफी ज्यादा बीमार होती है। 

best adventure science fiction movies,

अब ऐसे में लुक अपनी बेटी का ऑपरेशन करवाना चाहता है लेकिन इसके लिए उसे बहुत सारे पैसों की जरुरत है। ऐसे में लुक के पास कुछ लोग आते है जो उसे ऑफर करते है कैसिनो के बहुत सारे पैसे चोरी करने के लिए, ऐसे में मज़बूरी इंसान से कुछ भी करवा सकती है और वो भी तैयार हो जाता है। और यही स्टोरी हमे इस मूवी के अंदर देखने को मिलती है। 

3. Borrego

नेक्स्ट पर आती है “बोर्रेगो” ये 2022 की बनी एक सर्वाइवल थ्रिलर पिक्चर है जो कि 5.3 की IMDB रेटिंग के साथ है। मूवी की स्टोरी आपको जरूर पसंद आएगी, इस मूवी के अंदर हमे कहानी देखने को मिलती है एली नाम की एक लड़की की जो कि एक वीरान रेगिस्तान के अंदर आती है ताकि वो एक पौधे को ढूंढ सके जिसकी मदद से वो ड्रग बना सके। 

2023 adventure science fiction movies

लेकिन ऐसे एली की मुसीबत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। एक ड्रग डीलर जो कि एली को ढूढ़ना चाहता है उसे पकड़ना चाहता है, उसे अपने पास रखना चाहता है। लेकिन ऐसे में एली खुद को बचाने के लिए क्या कुछ करती है उस रेगिस्तान के अंदर यही हम इस मूवी के अंदर देखने वाले है। इस मूवी की खासियत ये है कि ये मूवी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि ऐसे में लड़की कैसे खुद को बचाती है। 

और पढ़े 

‘पिया तुझे मान लिया रे’ गाने पर निरहुआ और अंजना का जबरदस्त डांस, यहां देखे ये शानदार वीडियो  

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का वायरल वीडियो ने बनाया फैंस को दीवाना

4. FIrst Kill

नेक्स्ट पर आती है “फर्स्ट किल” 2017 की बनी एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसे IMDB पर 5 आउट ऑफ़ 10 की रेटिंग मिली हुई है और ये बेस है सस्पेंस और थ्रिलर के ऊपर। कहानी की शुरुआत होती है विल और उसके बेटे से जो दोनों जंगल में जाते है लेकिन उन्हें इस समय पता लगता है कि उनके सामने दो क्रिमिनल्स एक दूसरे से लड़ रहे होते है। 

hollywood adventure movies,

लेकिन असल में विल और उसके बेटे को ये नहीं पता होता है कि असल में वो दोनों क्रिमिनल्स है और अब अनजाने में विल और उसका बेटा क्रिमिनल की मदद कर देते है लेकिन इसके बदले वो क्रिमिनल विल के बेटे को अपने पास रख लेता है और उसे किडनैप भी कर लेता है। ऐसे में विल को एक पुलिस अफसर की मदद लेनी पड़ती है उसके बाद की स्टोरी क्या होगी वो जानने के लिए आप इस मूवी को देख सकते है।

5. Iron Sky The Coming Race 

तो बात करते है लास्ट मूवी की तो उसका नाम “आयरन स्काई द किंग रेस” ये 2019 की बनी एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है जिसे IMDB की तरफ से 5 की रेटिंग मिली हुई है 10 में से। इसके अलावा मूवी के अंदर आपको जो जो चीज़ें देखने को मिलती है वाकई में बहुत अमेजिंग है। तो जैसे ही मूवी शुरू होती है तो आपको पता लग जाएगा कि चाँद में एक साइड के अंदर भी पिछले सत्तर सालों से नाज़ी के कुछ ग्रुप्स रह रहे है। 

hollywood science fiction movies,

और उनके पास एक बहुत बड़ी तागात के अंदर आर्मी है लेकिन इसके बाद भी जो इंसान है वो रहते है चाँद के डार्क साइड के अंदर उनसे छुपते हुए। पिछले काफी साल पहले अर्थ डिस्ट्रॉय हो चूका था एक मिसाइल के आने की वजह से लेकिन इसके बाद शुरू होती है एक बहुत ही मिस्ट्री सी स्टोरी। स्पेस एक्सटेंशन जो निकलता है अर्थ से बाहर और सीधा आ जाता है चाँद के अंदर नाज़िस के उन सभी सोल्जर्स को मारने के लिए। मूवी के अंदर आपको काफी सारे डायनासौर देखने में काफी ज्यादा रियल लग रहे है। 

ऐसी ही मूवीज से जुडी मज़ेदार जानकारियों के लिए आप हमारे पेज को सब्सक्राइब कर सकते है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments