Tuesday, September 10, 2024
HomeNewsहॉलीवुड की एक्शन फैंटेसी मूवीज यूट्यूब पर हिंदी में अवेलेबल (Best Hollywood...

हॉलीवुड की एक्शन फैंटेसी मूवीज यूट्यूब पर हिंदी में अवेलेबल (Best Hollywood Action Fantasy Movies available on youtube) 

एक्शन फ़ैंटेसी फ़िल्में, सर्वश्रेष्ठ एक्शन फ़ैंटेसी फ़िल्में, एक्शन फ़ैंटेसी फ़िल्में 2016, एक्शन फ़ैंटेसी फ़िल्में 2017, एक्शन फ़ैंटेसी फ़िल्में 2018, सर्वश्रेष्ठ एक्शन फ़ैंटेसी फ़िल्में हॉलीवुड, आईएमडीबी शीर्ष एक्शन फ़ैंटेसी फ़िल्में, शीर्ष एक्शन फ़ैंटेसी फ़िल्में, नई एक्शन फ़ैंटेसी फ़िल्में, एक्शन फ़ैंटेसी फ़िल्में 2014 , एक्शन फंतासी फिल्में 2011, हॉलीवुड एक्शन फंतासी फिल्में सूची, एक्शन फंतासी फिल्मों की सूची, साइंस फिक्शन एक्शन फंतासी फिल्में, हॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ एक्शन फंतासी फिल्में, विज्ञान फाई एक्शन फंतासी फिल्में, हॉरर एक्शन फंतासी फिल्में, नेटफ्लिक्स पर सर्वश्रेष्ठ एक्शन फंतासी फिल्में, एक्शन नेटफ्लिक्स पर फंतासी फिल्में, सर्वश्रेष्ठ हॉलीवुड एक्शन फंतासी फिल्में, ट्रबल मूवी, द वांडरिंग अर्थ मूवी, वर्ल्ड वॉर जेड मूवी, टेक्सास चेनसॉ नरसंहार फिल्म, लारा क्रॉफ्ट टॉम्ब रेडर फिल्म, 2008 में लारा क्रॉफ्ट रेडर फिल्म, टेक्सास चेनसॉ नरसंहार फिल्म 2022, विश्व युद्ध जेड 2013 मूवी, द वांडरिंग अर्थ 2019 मूवी, ट्रबल 2019 मूवी(Action Fantasy Movies, best action fantasy movies, action fantasy movies 2016, action fantasy movies 2017, action fantasy movies 2018, best action fantasy movies hollywood, imdb top action fantasy movies, top action fantasy movies, new action fantasy movies, action fantasy movies 2014, action fantasy movies 2011, hollywood action fantasy movies list, list of action fantasy movies, science fiction action fantasy movies, best action fantasy movies of hollywood, sci fi action fantasy movies, horror action fantasy movies, best action fantasy movies on netflix, action fantasy movies on netflix, best hollywood action fantasy movies, trouble movie, the wandering earth movie, world war z movie, texas chainsaw massacre movie, lara croft tomb raider movie, lara croft raider movie in 2008, texas chainsaw massacre movie 2022, world war z 2013 movie, the wandering earth 2019 movie, trouble 2019 movie)
Action Fantasy Movies,

तो आज हम कवर करेंगे हॉलीवुड की टॉप एक्शन एडवेंचर फेंटेसी मूवी जिन्हें अब यूट्यूब पर फ्री में वॉच कर सकते है। ये मूवीज आपको आपकी इच्छा से ज्यादा संतुष्ट करेगी क्योकि इन मूवी की स्टोरी के साथ जिसमें एक्शन और एडवेंचर काफी कमाल का है। 

1. Action Fantasy Movie “Trouble”

पहले नंबर पर आती है नेक्स्ट लेवल की एनीमेशन मूवी जिसका नाम है “ट्रबल” ये मूवी आई थी साल 2019 में और इसे IMDB ने 5.8 की रेटिंग दी हुई है। तो इसकी कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे डॉग से जो अपनी ज़िन्दगी मस्त जी रहा होता है एक आलिशान घर में रहकर क्योकि उस डॉग को किसी भी तरह की जरुरत नहीं होती। 

best action fantasy movies,

और उसे कोई टेंशन भी नहीं होती कि उसे क्या खाना है क्या पीना है क्या देना है क्योंकि उस डॉग की मालकिन बहुत ज्यादा अमीर होती है इसलिए उसे टेंशन नहीं होती। एक दिन अचानक से उसकी मालकिन की डेथ हो जाती है और यही से ये डॉग के लावारिस कुत्ता बन जाता है जिसकी वजह से इस मूवी में एक अलग ही तरह की स्टोरी शुरू हो जाती है तो आगे चलकर मूवी में क्या कुछ होगा ये आप जानेंगे इस मूवी के अंदर। 

2. Action Fantasy Movie “The Wandering Earth”

नेक्स्ट पर है “द वन्डरिंग अर्थ” ये मूवी आई थी 2019 में और इसे IMDB ने 5.9 आउट ऑफ़ 10 की रेटिंग दी है। तो ये एक नेक्स्ट लेवल की साइंस फिक्शन ड्रामा मूवी होने वाली है जिसके अंदर हमे दिखाया जाता है कि ज़मीन लगभग खत्म होने वाली है क्योकि जिस सूरज से हम गर्मी लेते है वही ही जम चूका है। 

action fantasy movies 2016,

मूवी में दिखाया गया है सूरज बर्फ में जम चुका है इस वजह से पूरी धरती अब बर्फ से ढक चुकी है। तो अब साइंटिस्ट मिलकर इस मसले का हल निकालने की कोशिश करते है। तो एन्ड तक वो अपने मिशन में कामयाब हो पाते है या नहीं ये आप जानेंगे इस मूवी के अंदर मूवी आपको यूट्यूब पर ही देखने को मिल जाएगी। 

3. Action Fantasy Movie “World War Z”

नेक्स्ट पर है “वर्ल्ड वॉर जेड”  ये मूवी आई थी साल 2013 में और इसे IMDB ने 7 आउट ऑफ़ 10 की रेटिंग दी है और ये मूवी हॉरर और एक्शन पर बेस्ड होने वाली है। तो इसलिए इस मूवी में हमे दिखाया जाता है कि ज़मीन पर अचानक से ज़ॉम्बीज़ का वायरस फैलना शुरू हो जाता है जिसकी वजह से लोग ज़ॉम्बीज़ में कन्वर्ट होने लग जाते है। 

action fantasy movies 2017,

इस महामारी के अंदर अब कहानी फोकस करती है ग्रे नाम के एक बंदे के ऊपर जो अपनी फैमिली को बचाने के लिए क्या कुछ करता है ये आपको इस मूवी के अंदर देखने को मिलेगा और इसके अलावा इस मूवी में ज़ॉम्बीज़ वायरस का तोड़ निकल पाता है या नहीं या फिर इंसान अपने आप को कैसे बचाएंगे ये आप जानेंगे इस मूवी के अंदर। 

4. Action Fantasy Movie “Texas Chainsaw Massacre”

नेक्स्ट पर है “टेक्सास चैनसॉ मेस्केयर” ये एक ब्लड वायलेंस वाली मूवी है ये मूवी आई 2022 में और इसे IMDB ने 4.7 आउट ऑफ़ 10 की रेटिंग दी है। आपने स्लेशर मूवी कई तरह की देखी होगी लेकिन ये मूवी आपको डराने में कामयाब हो जाती है क्योकि इसकी कहानी फोकस करती है कुछ ऐसे लोगों के ऊपर जो इन्फ्लेंसर्स होते है। 

action fantasy movies 2018,

और वो लोग अपने काम को अंजाम देने के लिए एक टाउन में जाते है। वहां पर ब्लड वायलेंस का खेल तब स्टार्ट होता है जब एक बंदा अपने चेहरे पर काला मास्क लगाकर लोगों की बैंड बजाना शुरू कर देता है क्योकि उसके हाथ में एक चैनसॉ होता है जिसकी मदद से वो लोगों को काटना शुरू कर देता है। अगर आपको ब्लड वायलेंस मूवी देखना पसंद नहीं है तो भूलकर भी इस मूवी को नहीं देखना है। 

5. Action Fantasy Movie “Lara Croft Tomb Raider”

लास्ट पर है एक एक्शन एडवेंचर मूवी जिसका नाम है “लारा क्रॉफ्ट टॉम्ब रेडर” ये मूवी आई थी 2008 में और इसे IMDB ने 5.7 आउट ऑफ़ 10 की रेटिंग दी हुई है। तो क्या होगा अगर आपके हाथ कुछ ऐसी चीज़ लग जाए जिसकी मदद से आप टाइम को कंट्रोल कर सकते हो ऐसा ही सेम कांसेप्ट इस मूवी के अंदर है। 

best action fantasy movies hollywood,

इस मूवी में यही दिखाया जाता है क्योकि लारा क्रॉफ्ट पुरानी चीज़ों को खोजने वाली एक आर्चायलोगोइस्ट होती है। तो वो निकल जाती है एक ऐसी चीज़ को तलाश करने के लिए जिसकी मदद से वो टाइम को कंट्रोल कर सकती है। लेकिन इसके अलावा इसके पीछे और भी बहुत सारे लोग पड़े होते है जो कि बहुत ज्यादा खतरनाक होते है। अब इस मूवी में आगे चलकर क्या कुछ होगा ?  इस एडवेंचर में क्या कुछ आपको देखने मिलेगा इसे आप जानेंगे इस मूवी के अंदर। 

मूवीज की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप पेज को फॉलो कर सकते है | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments