Saturday, November 9, 2024
HomeNewsHeeramandi : भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ से उठेगा आज पर्दा, रिलीज़ होगा...

Heeramandi : भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ से उठेगा आज पर्दा, रिलीज़ होगा फर्स्ट लुक 

heeramandi, heeramandi : the diamond bazaar, sanjay leela bhansali, sanjay leela bhansali series, most awaited series heeramandi, sanjay leela bhansali series heeramandi, netflix, netflix india, heeramandi on netflix, netflix social media, netflix app, netflix instagram, series on netflix, heeramandi teaser, teaser of heeramandi, heeramandi the diamond bazaar teaser, first look of heeramandi, images of heeramandi series, cast of heeramandi series, heeramandi series full download, heeramandi series download hd, heeramandi series download, heeramandi series hd download, heeramandi series free download, bhansali series heeramandi, netflix incoming series, netflix most awaited series(हीरामंडी, हीरामंडी: द डायमंड बाजार, संजय लीला भैंसाली, संजय लीला भांसाली श्रृंखला, बहुप्रतीक्षित श्रृंखला हीरामंडी, संजय लीला भांसाली श्रृंखला हीरामंडी, नेटफ्लिक्स, नेटफ्लिक्स इंडिया, नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी, नेटफ्लिक्स सोशल मीडिया, नेटफ्लिक्स ऐप, नेटफ्लिक्स इंस्टाग्राम, नेटफ्लिक्स पर श्रृंखला , हीरामंडी टीज़र, हीरामंडी का टीज़र, हीरामंडी द डायमंड बाज़ार टीज़र, हीरामंडी का पहला लुक, हीरामंडी सीरीज़ की छवियां, हीरामंडी सीरीज़ के कलाकार, हीरामंडी सीरीज़ पूर्ण डाउनलोड, हीरामंडी सीरीज़ डाउनलोड एचडी, हीरामंडी सीरीज़ डाउनलोड, हीरामंडी सीरीज़ एचडी डाउनलोड, हीरामंडी सीरीज़ मुफ़्त डाउनलोड, भैंसाली सीरीज़ हीरामंडी, नेटफ्लिक्स इनकमिंग सीरीज़, नेटफ्लिक्स मोस्ट अवेटेड सीरीज़)
Heeramandi

‘हीरामंडी’ के साथ भंसाली करेंगे डिजिटल डेब्यू और अब इसको लेकर एक नई अपडेट सामने आई है कि इस सीरीज का पहला लुक 1 फरवरी यानी कि आज रिलीज़ किया जाएगा | इससे पहले इसका टीज़र रिलीज़ हो चूका था जिसमे सीरीज में काम कर रही एक्ट्रेसेस के लुक से पर्दा हटाया गया था और आज इस सीरीज का फर्स्ट लुक सामने आएगा। 

Heeramandi : टीज़र हुआ आउट 

Read More

Jungkook’s album “GOLDEN” holds strong for 12 weeks on Billboard 200 

Bigg Boss 11 में फेम कमाया फीमेल कंटेस्टेंट ने दर्ज करवाई FIR, रेप का इलज़ाम लगाया दोस्त पर 

Heeramandi

‘हीरामंडी’ जिसके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली जिन्हे कौन नहीं जानता। डायरेक्टर अपने बेस्ट स्टोरी के साथ ही अपने ग्रेट सेटअप और कॉस्ट्यूम के लिए जाने जाते है जिसे वह काफी बेहतरीन तरीके से परदे पर उतारते है और हीरामंडी सीरीज का लोग बेसब्री से लम्बे वक्त से इंतज़ार कर रहे है। सीरीज में हीरामंडी नाम के एक इलाके को दिखाया जाएगा जिसमे वेश्याएं रहती है जिसमे वो रानियों की तरह राज करती है।  

Heeramandi : The Diamond Bazaar

हीरामंडी के साथ भंसाली अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे और इसको लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है कि इस सीरीज का पहला लुक एक फरवरी लो रिलीज़ होने को जा रहा है। स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने इसका एलान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज से टीज़र वीडियो शेयर किया गया है और इसी की मदद से अपडेट शेयर हुई थी। 

Heeramandi

Read More

The Indrani Mukherjea : इंद्राणी मुखर्जी के जीवन पर बनी फिल्म जल्द ही आएगी थिएटर में 

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer released : फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज़, पूरी कहानी का करें पता, भूल भुलैया 3 या हाउसफुल 5 कौन रहेगी बेस्ट 

वीडियो के द्वारा सीरीज का पूरा नाम “हीरामंडी : द डायमंड बाजार” बताया गया है। पिछले साल यानी फरवरी 2023 में इसका टीज़र रिलीज़ किया गया था जिसमे इसका नाम ‘हीरामंडी’ दिखाया गया था और उसकी टैगलाइन में लिखा गया था कि ‘व्हेयर कोर्टसान्स वर कवीन्स’ थी। लेकिन आग इसको चेंज कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि इस सीरीज का पहला लुक 1 फरवरी यानी कि आज रिलीज़ होने वाला है। और हर बार की तरह भंसाली अपनी इस सीरीज से सबको अपनी जादुई दुनिया में लेकर जाएंगे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments