फुकरा इंसान बनाम सचदेव, #बॉस कैप्टन फुकरा इंसान, फुकरा इंसान बिग बॉस हाउस ओटीटी, बिगबॉसओटीटीलाइव, बिग बॉस लाइव, बिग बॉस हाउस, कैप्टन अभिषेक मल्हान, बिग बॉस ओटीटी 2, फुकरा इंसान अभिषेक मल्हान के रूप में, बिग बॉस हाउस में प्रतियोगी, बिग बॉस के घर में अभिषेक, बिग बॉस के प्रतियोगी, बिगबॉस ओटीटी 2, बिग बॉस में फुकरा इंसान, बिग बॉस सीजन 2 ओटीटी लाइव, बिग बॉस ओटीटी 2 समाचार, फुकरा इंसान और एल्विश यादव, अविनाश की मनीषा से लड़ाई, मनीषा वर्तमान कप्तान , फुकरा ने अविनाश पर जताया गुस्सा, फुकरा इंसान और अविनाश सचदेव, अविनाश और फुकरा के बीच लड़ाई, फुकरा इंसान की शांति, एल्विश यादव चाहते हैं कि अभिषेक को अपना गुस्सा दिखाना पड़े(Fukra Insaan vs sachdev, #Boss Captain Fukra Insaan, Fukra Insaan Bigg Boss House OTT, BiggBossOTTLive, Bigg Boss Live, Bigg Boss house, captain abhishek malhan, Bigg Boss OTT 2, Fukra Insaan as Abhishek Malhan, contestant in the bigg boss house, abhishek in bigg boss house, contestants of the bigg boss, BiggBoss OTT 2,Fukra Insaan In Bigg Boss, Bigg Boss Season 2 OTT Live, Bigg Boss OTT 2 News, fukra insaan and elvish yadav, avinash fight with manisha, manisha the current captain, fukra express anger to avinash, fukra insaan and avinash sachdev, fight between avinash and fukra, the calmness of fukra insaan, elvish yadav want that abhishek has to show his anger)
एलवीश यादव ने आज ही फुकरा इंसान को हिंट दी थी कि भाई अब यलगार शुरू कर दे क्योकि सापों से भरा हुआ है ये समुन्द्र, लेकिन फुकरा इंसान उनके इस हिंट को नहीं समझ पाए है। जी हाँ, घर में फिर से एक बार लड़ाई हो चुकी है जहां अविनाश बदतमीज़ी कर रहे है मनीषा के साथ, ड्यूटीज नहीं कर रहे है ढंग से। और मनीषा का स्टैंड लेने के लिए हमेशा की तरह फुकरा इंसान सामने आए। और वो अविनाश को समझाने की कोशिश कर रहे है। Fukra Insaan vs Avinash Sachdev.
ये भी पढ़े
फुकरा इंसान अविनाश को समझाने की कोशिश कर रहे है कि भाई आपको ऐसा बोलना चाहिए था, भाई आपको कर देना चाहिए था, भाई आपकी ये सब गलतियां है लेकिन वहीं पीछे खड़े एलवीश यादव के सिर्फ यही एक्सप्रेशन होते है कि अरे यार। फुकरा इंसान फिर से ठन्डे दिमाग से समझाने की कोशिश कर रहे है लोग ये नहीं देखना चाहते है। फुकरा इंसान यहां पर ये दिखाना चाहते है कि वो बिल्कुल शांति से और रेस्पेक्ट तरीके से काम निकलवा रहे है। Fukra Insaan vs Avinash Sachdev.
लेकिन एलवीश यादव एक अलग ही इंसान है। वो चाहते है कि फुकरा इंसान यलगार करे, लेकिन एलवीश यादव का वो हिंट समझ ही नहीं पाए फुकरा इंसान और एक बार फिर से वो प्यार मोहब्बत से वो अविनाश को समझाने की कोशिश कर रहे है लेकिन सामने से अविनाश बतमीज़ियाँ करते जा रहे है कि अभी तू मेरी बात सुनेगा, नहीं सुनेगा तो मैं नहीं सुन रहा, बोलना मत बोलना ऐसे ही चिड़चिड़े शब्दों का उपयोग कर रहे है। Fukra Insaan vs Avinash Sachdev.
ये भी पढ़े
अरविंद अकेला और नीलम गिरि के धमाकेदार डांस ने इंटरनेट पर आग लगा दी है, यहां देखे ये शानदार वीडियो
लेकिन फुकरा इंसान फिर भी यही कह रहे है कि भाई आपको ये नहीं बोलना चाहिए था, आपकी जो बात सही लगी उसके बारे में तो मैंने कुछ बोला ही नहीं लेकिन आप एक झाड़ू निकाल देते तो क्या होता। तो इसी तरीके से फुकरा इंसान काम करवाने की कोशिश कर रहे है और ये एलवीश यादव को पसंद नहीं आ रहा है। एलवीश चाहते है कि फुकरा इंसान अब अपना दम दिखाए, दादागिरी दिखाए यलगार करें। Fukra Insaan vs Avinash Sachdev.
ऐसी ही और बिग बॉस से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है |