Knovn.in

एमबीए चाय वाले के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ || Fraud case registered against MBA Chaiwala

एमबीए चाय वाला केस, एमबीए चायवाला मालिक, एमबीए चायवाला स्टोरी, एमबीए चायवाला विकिपीडिया, एमबीए चायवाला टर्नओवर, एमबीए चायवाला लोकेशन, एमबीए चाय वाला इनकम, एमबीए चायवाला फुल फॉर्म, प्रफुल्ल एमबीए चायवाला, एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी लागत, एमबीए चायवाला संस्थापक (mba chai wala case, mba chai wala owner, mba chai wala story, mba chai wala wikipedia, mba chai wala turnover, mba chai wala location, mba chai wala income, mba chai wala full form, praful mba chai wala, mba chai wala franchise cost, mba chai wala founder)

MBA Chai Wala: 

MBA Chai Wala के मालिक प्रफुल्ल बिल्लोरे (Prafull Billore) है और इन्होने एमबीए चायवाला की शुरुआत 2017 में अहमदाबाद से की थी। जो अब ‘चाय’ और उनके सपनों पर बना तीन करोड़ का साम्राज्य है। प्रफुल्ल मध्य प्रदेश के एक मध्यमवर्गीय परिवार से बीकॉम स्नातक हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है।

लोगों ने की शिकायत:  

लेकिन अब उसकी पहचान पर लोग दाग लगा रहे हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एमबीए चायवाला के मालिक प्रफुल बिल्लौरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसमें कहा गया है कि फ्रेंचाइजी के नाम पर उन्होंने लाखों रुपए लेने के बाद भी कोई साथ नहीं दिया और मुनाफे की बात की थी लेकिन घाटे में चले गए।

इंदौर के लसूड़िया थाना में रवि चौधरी नाम के एक युवक ने बताया कि MBA चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल और अन्य लोगों ने कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 13 लाख रुपए लिए। ये पैसा कंपनी के अकाउंट में जमा कराया गया था। कंपनी के कहने पर जिस जगह पर एमबीए चायवाला का आउटलेट खोला था वहां इंटीरियर, डेकोरेशन व अन्य सामानों पर कुल 32 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करा लिया। लोगों को फ्रेंचाइजी देने के बाद ना तो उन्होंने दुकान में इंटीरियर करवाया और ना ही अन्य चीजों में साथ दिया। जिसके बाद सभी घाटे में चले गए।

सभी को मोटिवेट करने वाला प्रफुल बिल्लौरे इन दिनों मुसीबतों में घिरा हुआ है। DCP सूरज वर्मा ने जांच करने और कार्रवाई करने की बात कहीं हैं।

एमबीए चायवाला: हमें बदनाम करने की साजिश हो रही है

यह भी पढ़े: Dream11 पर IPL team बनाकर रातों-रात करोड़पति बना ड्राइवर

एक वीडियो में कंपनी के मालिक ने अपनी सफाई में वीडियो शेयर की है जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनके खिलाफ झूठा इलज़ाम लगाया जा रहा है। कई असामाजिक तत्व लोगों को उनके खिलाफ भड़का रहे हैं। उन्होंने सभी का साथ दिया है लेकिन फिर भी उनके खिलाफ झूठी बातें बोली जा रही हैं। उन्होंने कहा की हमें बदनाम करने की कोशिश हो रही हैं।

Exit mobile version