बिगबॉस तक, बिग बॉस, बिग बॉस ओट, बिग बॉस ओटीटी 2, बिगबॉस, बीबी, बिगबॉस, एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, जिया शंकर, अभिषेक मल्हान, सलमान खान, फुकरा इंसान, बीबीओटीटी2, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, एल्विश इज़ द बॉस, एल्विश आर्मी, एल्विश यादव, एल्विश राव साहब, बिगबॉस_तक, बिग बॉस ओटीटी सीजन2, बिग JioCinema पर बॉस ओटीटी2, BBOTT2, जद हदीद, पूजा भट्ट, जिया शंकर, फलक निष्कासन, फलक निष्कासन साक्षात्कार, फलक नाज़ और ट्रिगर इंसान, फलक के परिवार पर ट्रिगर इंसान रोस्ट वीडियो, बिग बॉस के घर में फलक, फलक और अभिषेक की लड़ाई, फलक और अविनाश का रिश्ता, फलक और उसका निष्कासन, फलक बिग बॉस से बेदखल, वीकेंड का वार, वीकेंड का वार और फलक का निष्कासन(BiggBoss Tak, Bigg boss, Bigg Boss Ott, Bigg Boss OTT 2, biggboss, bb, bigboss, Elvish Yadav, Abhishek Malhan, Manisha Rani, Jiya Shankar , Abhishek Malhan, Salman Khan, Fukra Insaan, BBOTT2, Abhishek Malhaan, Manisha Rani, Elvish Is The Boss, Elvish Army, elvish yadav, Elvish Rao sahab, BiggBoss_Tak, Bigg Boss OTT Season2, BiggBoss OTT2 on JioCinema, BBOTT2, Jad Hadid, Pooja Bhatt, Jiya Shankar, falaq eviction, falaq eviction interview, falaq naaz and triggered insaan, triggered insaan roast video on falaq’s family, falaq in bigg boss house, falaq and abhishek fight, falaq and avinash relationship, falaq and her eviction, falaq evicted from bigg boss, weekend ka vaar, weekend ka vaar and eviction of falaq)
बिग बॉस के घर से बेघर हुई फलक नाज़ बाहर आने के बाद उनको दिख गयी है अब सच्चाई और कैसे फलक नाज़ ने बाहर आते ही अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट की लिस्ट बदल दी। लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें बुरा लग गया ट्रिगर्ड इंसान का रोस्ट वाला वीडियो। जब फलक को वो वीडियो के बारे में पता लगा अपनी मम्मी का रिएक्शन पर वीडियो का पता लगा तो यहां पर वो चौक गयी। बाहर आने के बाद उन्होंने यही कहा कि प्लीज उनकी फैमिली को लेकर भी प्रकार की चीज़ें नहीं कही जाए। BiggBoss Tak.
और पढ़े
और ट्रिगर्ड इंसान के वीडियो पर फलक का रिएक्शन यही था कि ऐसी वीडियो नहीं बननी चाहिए जिसको इस तरीके से लोग ले और हमे इतनी ज्यादा बदनामी मिली। यहां पर फलक नाज़ ने ये चीज़ें तब नहीं सोची थी जब वो घर के अंदर अभिषेक के परवरिश पर बात कर रही थी नामर्द, गे जैसे अश्लील शब्दों का प्रयोग उनके लिए कर रही थी। आपको बता दे कि फलक नाज़ ने घर के अंदर गिरी हुई हरकतें की थी लेकिन जब बाहर आकर उन्होंने एलवीश और अभिषेक की धमाधम फैन फॉलोविंग देखी तो लगता है कि अब उन्हें दिल्ली के एनजीओ जाना पड़ेगा। BiggBoss Tak.
क्योकि यहां पर फलक नाज़ ने बाहर आते ही अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट की लिस्ट में अभिषेक को डाल दिया है और उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि शो का कोई विनर है तो वो अभिषेक ही होगा, और उसके अलावा मुझे लगता है कि पूजा भट्ट भी विनर हो सकती है और वहीं एलवीश की बात करते हुए कहा कि एलवीश काफी मजेदार इंसान लगे पर कई बार उनके एलवीश के संवाद हुए वो काफी बुरे थे और वो उसे सुधारना चाहती है। BiggBoss Tak.
और पढ़े
खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह के नए गाने दढ़िया बढ़िया लागेला ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
‘हमहू खोजिले जोड़ीदार’ में पवन सिंह और काजल राघवानी ने किया हटकर डांस, फैंस बोले बेस्ट जोड़ी है
शायद घर से बाहर आने के बाद फलक एलवीश से इस बारे में बात कर सकती है। और उन्होंने अविनाश के साथ रिलेशनशिप को लेकर कह दिया है उन्होंने कि उनको अविनाश में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं है और वो उन्हें सिर्फ दोस्त ही मानती है। फलक ने अपने एविक्शन के लिए कहा कि मैं शॉक हूँ कि मैं इतनी जल्दी घर से बाहर आ गयी, मैं खुदको फिनालय के लिए देखती थी। ऐसे में फलक नाज़ ने जो भी इंटरव्यू दिए है उससे पता चलता है कि बाहर आकर वो सब समझ गयी है कि कौन सही है और कौन गलत ? BiggBoss Tak.
बिग बॉस से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है |