Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस सीजन 17 के विजेता के नाम से पर्दा हट चुका है ,मुनव्वर फारूकी ने अभिषेक और मन्नारा चोपड़ा को पीछे छोड़ ट्रॉफी अपने नाम की। आइये जानते है इनाम में क्या-क्या मिला और ………
Bigg Boss 17 : सलमान खान के द्वारा होस्ट किया जाने वाला भारत का पॉपुलर रियलिटी शो को ,15 हफ्तों (105 दिनों) की लंबी लड़ाई के बाद ‘बिग बॉस सीजन17’ ट्रॉफी का हक़दार मिल गया। इस शो के सभी दर्शक यह जानने को उत्साहित थे की ट्रॉफी और नकद इनाम कौन घर लेकर जायेगा। मुनव्वर फारूकी ने अभिषेक और मन्नारा को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। टॉप -5 में एक के बाद एक ग्रैंड फिनाले से बाहर हुए।
‘बिग बॉस 17’ के विजेता बने मुनव्वर फारूकी (Bigg Boss 17 Winner)
बिग बॉस के दर्शकों को जिस समय का बेसब्री से इन्तजार था की इस सीजन का विनर कौन होगा तो सलमान खान ने विनर के नाम का ऐलान कर दिया। मुनव्वर फारूकी ने शो जीत लिया, मुनव्वर फारूकी के फैंस ने उन्हें ‘बिग बॉस 17’ का विजेता बनाया। ‘Bigg Boss 17’ ग्रैंड फिनाले के ख़ास दिन (28 जनवरी) को ही मुनव्वर का जन्म दिन भी था। जन्मदिन पर किस्मत चमक गई। उनकी बहन भी उनको विनर बनते हुए देखना चाहती थी। मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के विनर बनने के बाद सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट सलमान खान के साथ डाली। जिसमें वे सलमान खांन से ट्रॉफी लेते नजर आ रहे।
मुनव्वर फारूकी ने क्या-क्या जीता इनाम :-
सभी लोगों के मन में बिग बॉस 17 के पुरस्कार राशि को लेकर अलग-अलग सवाल है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस बार के विजेता को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी, चमचमाती हुंडई क्रेटा कार (hyundai creta car) और big boss 17 की थीम (दिल,दिमाग और दम) पर आधारित एक ट्रॉफी दी गई है। ‘बिग बॉस सीजन 16’ की तुलना में इस बार की प्राइज राशि ज्यादा है। ‘बिग बॉस 16’ सीजन के विनर एमसी स्टैन को 31.80 लाख की प्राइज मनी मिली थी।
‘Bigg Boss 17’ से कौन-कौन बाहर हुए ?
बिग बॉस सीजन 17 के ग्रैंड फिनाले के टॉप-5 फाइनलिस्ट में अभिषेक कुमार,अंकिता लोखंडे ,मन्नारा चोपड़ा ,मुनव्वर फारूकी और अरुण माशेट्टी रहे। ग्रैंड फिनाले से सबसे पहले अरुण माशेट्टी बाहर हुए। उसके बाद अंकिता लोखंडे शो से बाहर हो गई। फिर शो को टॉप-3 कंटेस्टेंट मिले। जिनमें से मन्नारा चोपड़ा भी शो से बाहर हो गई। टॉप-2 कंटेस्टेंट में मुन्नवर फारूकी इस शो के विनर रहे और अभिषेक कुमार रनर अप रहे। मन्नारा चोपड़ा इस शो की सेकण्ड रनर अप रही । बिग बॉस के शो से निकलने के बाद मुनव्वर फारूकी ने अपने फैन्स का शुक्रिया किया।