बिग बॉस ओटीटी 2 समाचार, बिग बॉस ओटीटी 2 लाइव, बिग बॉस ओटीटी 2 समाचार, बिगबॉस, जियो सिनेमा पर बिग बॉस, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2, बिग बॉस ओटीटी लाइव, बिग बॉस ओटीटी एस 2, बीबी बीबॉट2, बिग बॉस हाउस, बिग बॉस प्रतियोगी, अभिषेक मल्हान, बिग बॉस ओटीटी2, अविनाश सचदेव, जद हदीद, साइरस ब्रोचा, टिकट टू फिनाले टास्क, बिग बॉस हाउस में टिकट टू फिनाले टास्क, सलमान खान, बिग बॉस, बिग बॉस ओटीटी, बिग बॉस ओटीटी 2, फुकरा इंसान, एल्विश यादव, मनीषा रानी, आशिका भाटिया, फलक नाज़, बेबिका धुर्वे, जिया शंकर, पूजा भट्ट, अभिषेक ने टिकट टू फिनाले टास्क जीता, पूजा भट्ट ने भारतीय युवाओं को निशाना बनाया, अभिषेक ने अविनाश को एज शेम बनाया, पूजा भट्ट ने अभिषेक को निशाना बनाया, पूजा भट्ट को लक्ष्य बनाया एल्विश, बेबिका ने पूजा की बात समझी, बेबिका ने अभिषेक को शांत किया, बेबिका और अभिषेक, गुस्से में फुकरा इंसान, पूजा भट्ट की स्क्रिप्ट फेल(big boss ott 2 News, bigg boss ott 2 live, bigg boss ott 2 news, bigboss, bigg boss on jio cinema, bigg boss ott season 2, big boss ott live, bigg boss ott s 2, bb bbott2, bigg boss house, bigg boss contestants, abhishek malhan,big boss ott2, avinash sachdev, jad hadid, cyrus broacha, ticket to finale task, ticket to finale task in bigg boss house, salman khan, bigg boss, bigg boss ott, bigg boss ott 2, fukra insaan, elvish yadav, manisha rani, aashika bhatia, falaq naaz, bebika dhruve, jiya shankar, pooja bhatt, abhishek won ticket to finale task, pooja bhatt target indian youth, abhishek made avinash age shame, pooja bhatt target abhishek, pooja bhatt target elvish, bebika understand pooja’s word, bebika calm down abhishek, bebika and abhishek, fukra insaan in anger, pooja bhatt’s script failed)
बिग बॉस ओटीटी लाइव फीट के अंदर आपको बता दे कि पूजा भट्ट को नहीं हो रही है हार बर्दाश्त। हारने के बाद वो अभिषेक मल्हान और एलवीश यादव को बुरी तरीके से सुना रही है कि आप लोग जीत गए लेकिन आप लोगों को खेल भागना नहीं आती है जिस प्रकार से आपने अविनाश पर चिल्लाया, उसको गधा बोला और फिर से ऐज शेम किया वाओ इंडियन यूथ कहाँ जा रहा है ? पूजा की इस बात पर अभिषेक को बहुत बुरी तरह से गुस्सा आया। big boss ott 2 News.
फुकरा इंसान कौन है ? जानने के लिए नीचे क्लिक करें
पूजा भट्ट कौन है ? जानने के लिए नीचे क्लिक करें
अभिषेक ने पूजा को कहा कि मेम टास्क हो रहा है बिग बॉस के घर में, इंडियन यूथ को आपको यहां पर टारगेट करने की जरुरत नहीं है, इंडियन यूथ यहां बिकने कहाँ से आ गया। तो पूजा भट्ट यहां समझ चुकी थी कि वो गलत हो गई है तो बोलने लग गई अब चिल करो यार मेरे लिए एग्रेसिव क्यों हो रहे हो मुझ पर चढ़ के क्यों आ रहे हो। तो अभिषेक बोले कि आपसे बात करो तो आप पर चढ़ के क्यों आ रहे हो दिमाग विमाग है के नहीं। big boss ott 2 News.
ऐसे में पूजा भट्ट को बहुत बुरी तरह से सुना देते है यहां पर अभिषेक और इंडियन यूथ का सपोर्ट करते है कि आप एक टास्क के लिए पूरे यूथ को टारगेट कर रही है आप कैसी है, फिर तो आप रहने ही दीजिए। ऐसे में इस बार बेबीका को भी समझ में आ गया था कि पूजा जी बहुत ही गंदी बातें कर रही है। तो वो फुकरा इंसान को दूर करती है और कहती है कि यार अभिषेक प्लीज अब शांत हो जा अभी बहुत गर्म दिमाग में है बाद में बैठ कर बात कर लेना प्लीज अभी रुक जा। big boss ott 2 News.
ये भी पढ़े
प्रदीप पांडे और काजल राघवानी ने ‘ए हो जान तड़ी पिया’ गाने पर किया मंत्रमुग्ध करने वाले डांस
खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह के नए गाने दढ़िया बढ़िया लागेला ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
लेकिन अभिषेक कहते है कि देख ना ये कैसी बात कर रही है हार गई तो तो हार को एक्सेप्ट करो ना। भाई पूजा जी हार को कैसे एक्सेप्ट करें क्योंकि बिग बॉस ने उनको एक स्क्रिप्ट दी थी, वो खुद स्क्रिप्ट फॉलो नहीं कर पाई तो बेचारी क्या ही करें। और अब परेशान होकर उटपटांग बातें कर रही है लेकिन अभिषेक ने करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी। big boss ott 2 News.
ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते है |