Saturday, November 9, 2024
HomeNewsआपने अभी तक नहीं देखे नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल बेस्ट कोरियन ड्रामाज़ हिंदी...

आपने अभी तक नहीं देखे नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल बेस्ट कोरियन ड्रामाज़ हिंदी में (Best K-dramas on Netflix in hindi) 

Best K-dramas, best k-dramas on netflix, best k-dramas on amazon prime, best k-dramas with less episodes, best k-dramas on youtube, best k-dramas for adults, best k-dramas romance, what are the best k-dramas, best k-dramas on netflix in hindi dubbed, best k-dramas on viki free, best k-dramas on viki 2022, best k-dramas on viki, best k-dramas 2021, best k-dramas on netflix uk, best k-dramas to watch on netflix, best k-dramas on netflix 2022, best k-dramas to watch, best k-dramas on viki 2021, best k-dramas to watch romance, best k-dramas 2022, the best k-dramas, best k-dramas of 2022, what are the best k-dramas on netflix, best k-dramas for 11 year olds, best k-dramas for 12 year olds, best k-dramas on netflix in english, best k-dramas 2023, best k-dramas of all time, best k-dramas to watch on youtube, best k-dramas for 13 year olds, best k-dramas on netflix romance, 10 best k-dramas of a time, best k-dramas ever, the fabulous k-drama, the glory k-drama, money heist korea k-drama, juvenile justice k-drama, business proposal k-drama(सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, नेटफ्लिक्स पर सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, अमेज़ॅन प्राइम पर सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, कम एपिसोड वाले सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, यूट्यूब पर सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, वयस्कों के लिए सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा रोमांस, क्या हैं सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, नेटफ्लिक्स पर सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा हिंदी में डब, विकी फ्री पर सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, विकी 2022 पर सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, विकी पर सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा 2021, सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा ऑन नेटफ्लिक्स यूके, नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, नेटफ्लिक्स पर सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा 2022, देखने के लिए सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, विकी 2021 पर सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, रोमांस देखने के लिए सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा 2022, सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, 2022 के सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, नेटफ्लिक्स पर सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा कौन से हैं, 11 साल के बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, 12 साल के बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, अंग्रेजी में नेटफ्लिक्स पर सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा 2023, सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, यूट्यूब पर देखने के लिए सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, 13 साल के बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, नेटफ्लिक्स रोमांस पर सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, एक समय के 10 सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा, सर्वश्रेष्ठ के-ड्रामा -अब तक के नाटक, शानदार के-ड्रामा, ग्लोरी के-ड्रामा, मनी हीस्ट कोरिया के-ड्रामा, किशोर न्याय के-ड्रामा, बिजनेस प्रपोजल के-ड्रामा)
Best K-dramas,

बात करें नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल बेस्ट कोरियन ड्रामाज़ के बारे में जिनकी हिंदी डबिंग तो खतरनाक होती है लेकिन उनकी स्टोरीलाइन भी बिहार ही कमाल की होती है चाहे बात हो साइंस फिक्शन रोमांस कॉमेडी की या फिर एक्शन एडवेंचर की तो नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल ये कोरियन ड्रामाज़ होने वाले है बेस्ट तो अगर आपने इन्हे अभी तक नहीं देखा है तो जरूर देखे और ऐसी ही मज़ेदार अपडेट्स के लिए पेज को सब्सक्राइब करना ना भूले। 

Best K-dramas “The Fabulous”

पहले नंबर का कोरियन ड्रामा आता है “द फैबुलस” इसे 2022 में रिलीज़ किया गया था और इसे IMDB पर 6.8 आउट ऑफ़ 10 की रेटिंग मिली हुई है। इस ड्रामा के अंदर आपको कोरिया के फैशन इंडस्ट्री की थोड़ी सी झलक देखने को मिलती है जहां पर आप कहानी देखने वाले है जी ह्युं की। उसका बचपन से सपना था कि वो फैशन इंडस्ट्री में काम करे और बड़े होने के बाद उसका सपना पूरा हो जाता है जब वो लक्ज़री ब्रांड की फैशन डिज़ाइनर बन जाती है। 

The Fabulous

जी ह्युं का एक्स बॉयफ्रेंड भी होता है जिसका नाम होता हो वू मिन और वो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर है जो कि अपने काम को लेकर बिलकुल भी सीरियस नहीं है और वो अपने रिलेशनशिप में जी ह्युं के साथ सीरियस नहीं था और उसी के चलते उन दोनों का ब्रेकअप हुआ था। अब आगे चलकर जी ह्युं और वू मिन दोनी मिलकर फैशन इंडस्ट्री में एक साथ कैसे सर्वाइव करते है और उस बीच उन दोनों को किस तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और आगे इस ड्रामा में क्या क्या मज़ेदार होने वाला है वो भी आपको इस ड्रामा में आगे देखना है। 

Best K-drama “The Glory”

नेक्स्ट ड्रामा है “द ग्लोरी” इसे 2022 में रिलीज़ किया गया था और इसे IMDB ने 8 आउट ऑफ़ 10 की रेटिंग मिली हुई है। इस ड्रामा में आपको फीमेल बेड एज कैरेक्टर देखने को मिलने वाली है जो आप सभी का दिमाग हिला कर रख देगी । इस ड्रामा में आप देखने वाले है डाँग योअन को उसे उसका हाई स्कूल के टाइम में जहां पर उसे उसके क्लास्स्मेटिस काफी ज्यादा बुली करते थे। 

The Glory

और उनके खिलाफ जब भी वो आवाज उठाती थी तो उसे हमेशा डिसअप्पोइंटमेंट का सामना करना पड़ता था क्योकि कोई भी उसकी आवाज को सीरियसली नहीं ले रहा था और इस वायलेंस की वजह से डाँग ने अपना स्कूल भी छोड़ दिया था। अब कई साल बीत चुके और अब डाँग को जिस किसी ने परेशान किया था उन सभी की शादी हो चुकी है और उनके अब बच्चे भी है। 

जिसके बाद डाँग उन सभी के बच्चों की टीचर बन जाती है और उन बच्चों के जरिए वो उनके परिवार वालों से किस तरह से बदला लेती है ये सभी आपको इस ड्रामा में अंदर देखना है। इस ड्रामे के सीन में आपको काफी ज्यादा वायलेंस देखने को मिल सकता है। 

Best K-drama “Money Heist Korea”

नेक्स्ट कोरियन ड्रामा का नाम है “मनी हिस्ट कोरिया” इसे 2022 में रिलीज़ किया गया था और इसे IMDB ने 5.5 की रेटिंग मिली हुई है। ये कोरियन ड्रामा एक रीमेक है स्पेनिश टीवी सीरीज मनी हिस्ट की जहां पर आपको कहानी यू जी ताए की जो एक प्रोफेसर है और वो इतिहास की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देना चाहता है। 

और इस चोरी को अंजाम देने के लिए वो तीन महीने से एक मास्टरपीस प्लान बना रहा होता है जिसमे वो अपनी टीम के साथ मिलकर इस बड़ी चोरी को अंजाम देने वाला है। उसकी टीम में काफी बड़े बड़े जाने माने क्रिमिनल होते है और वो सभी कई महीनो से एक साथ मिलकर ट्रेनिंग करते है प्रोफेसर के प्लान पर। 

Money Heist Korea

और एक दिन वो उस प्लान को अंजाम दे देते है जहां पर वो कई सारे लोगों को होस्टेज बनाकर पुलिस से डायरेक्टली भीड़ जाते है। इसके बाद आगे उनके साथ क्या क्या होने वाला है और लास्ट तक क्या वो उन पैसों को चुराने में कामयाब हो भी पाएंगे या नहीं और उस दौरान प्रोफेसर कौन कौन सी चालें चलता है पुलिस को चख्मा देने के लिए ये सभी बातें दिमाग हिला कर रख देगी। 

Best K-drama “Juvenile Justice”

नेक्स्ट कोरियन ड्रामा का नाम है “जुवेनाइल जस्टिस” इसे 2022 में रिलीज़ किया गया था और इसे IMDB ने 8.1 की रेटिंग दी है। इस ड्रामा के अंदर आपको कोरिया का एक ऐसा कानून देखने को मिलता है जिसके चलते 14 साल से नीचे के बच्चे जो भी जुल्म करते है उसके बाद उन्हें कड़ी से कड़ी सजा नहीं देते है। 

Juvenile Justice

इस ड्रामा में दिखाए गया है योअन सोक को जो कि एक जज है और वो उन 14 साल से नीचे वाले क्रिमिनल्स को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना चाहती है और उसकी कोशिश भी करती है। इस ड्रामा में 14 साल से नीचे वालों बच्चों के काफी खतरनाक केसेस सामने आते है जो आप सभी को हैरान करने वाले है और उन्हें योअन सोक कैसे सॉल्व करती है और उसे किन किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है वो सभी आपको इस ड्रामा में आगे देखना है। 

Best K-drama “Business Proposal”

लास्ट कोरियन ड्रामा का नाम है “बिज़नेस प्रपोजल” और ये साल 2022 में आया था और इसे IMDB पर  8.1 की रेटिंग मिल चुकी है। ये एक रोमांस कॉमेडी ड्रामा है जहां पर आपको कहानी देखने के लिए मिलने वाली है कंग ताए मू की जो एक बड़ी बिज़नेस फैमिली से बिलोंग करता है और वो एक कंपनी का सीईओ भी होता है और वो अपने काम को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस होता है। 

इसलिए ऐज होने के बावजूद भी वो किसी भी डेट पर नहीं जा रहा होता है और उसके ग्रांडफादर को ये बात बिल्कुल भी पसंद नई आती है इसलिए वो उसे एक बिज़नेस डील का लालच देकर ये कहते है कि तुम्हे जल्द से जल्द अपने लिए एक पार्टनर ढूंढ़नी पड़ेगी पर उसे कोई भी डेट पसंद नहीं आती है इसलिए वो थक हार कर ये डिसाइड करता है कि वो जिस भी डेट पर अब जाएगा उसके लिए वो हाँ बोल देगा। 

Business Proposal

और उसकी ये वाली डेट होती है बड़ी बिज़नेस फैमिली की बेटी जिन यांग के साथ और कमाल की बात ये होती है कि कांग ताए मू ने जिन यांग को कभी देखा भी नहीं होता है जिसका फायदा जिन यांग उठाती है और अपनी जगह अपनी फ्रेंड शिन हा री को भेज देती है जो एक पुअर फैमिली से बिलोंग करती है और वो अपनी फ्रेंड को कहती है कि तुम्हे कैसे भी करके इस डेट को ख़राब कर देना जिसके बाद शिन हा री ऐसे ही करती है। 

लेकिन मेल लीड उसे फिर भी हाँ बोल देता है जिसके बाद उनकी पूरी सिचुएशन आउट ऑफ़ कण्ट्रोल हो जाती है क्योकि शिन हा री काफी सालों बाद जॉब लगती है और उसे उसके जॉब के पहले दिन ही पता चलता है कि उसका बॉस कांग ताए मू है। आगे शिन हा री को अपनी इस डेट की वजह से किस किस मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ये सभी इस ड्रामा में काफी कॉमेडी तरीके से इस ड्रामा में दिखाया गया है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments