Tuesday, September 10, 2024
HomeNewsनेटफ्लिक्स पर अवेलेबल बेस्ट एक्शन कॉमेडी मूवीज (Best Action Comedy Movies on...

नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल बेस्ट एक्शन कॉमेडी मूवीज (Best Action Comedy Movies on Netflix)

सर्वश्रेष्ठ एक्शन कॉमेडी फिल्में, सर्वश्रेष्ठ एक्शन कॉमेडी फिल्में हॉलीवुड, नेटफ्लिक्स पर सर्वश्रेष्ठ एक्शन कॉमेडी फिल्में, हॉलीवुड सर्वश्रेष्ठ एक्शन कॉमेडी फिल्में, सभी समय की सर्वश्रेष्ठ एक्शन कॉमेडी फिल्में, सर्वश्रेष्ठ एक्शन कॉमेडी फिल्में बॉलीवुड, हॉटस्टार पर सर्वश्रेष्ठ एक्शन कॉमेडी फिल्में, आईएमडीबी सर्वश्रेष्ठ एक्शन कॉमेडी फिल्में , अब तक की सर्वश्रेष्ठ एक्शन कॉमेडी फिल्में, अमेज़ॅन प्राइम पर मुफ्त में सर्वश्रेष्ठ एक्शन कॉमेडी फिल्में, नेटफ्लिक्स पर सर्वश्रेष्ठ एक्शन कॉमेडी फिल्में, हॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ एक्शन कॉमेडी फिल्में, हॉलीवुड फिल्म द हिटमैन्स बॉडीगार्ड, हॉलीवुड फिल्म द डू-ओवर, हॉलीवुड फिल्म हॉब्स एंड शॉ, हॉलीवुड फिल्म द स्लीपओवर, हॉलीवुड मूवी राइड अलोंग, 2014 में राइड अलोंग मूवी, 2020 में स्लीपओवर मूवी, 2019 में हॉब्स एंड शॉ मूवी, 2016 में डू-ओवर मूवी, 2017 में हिटमैन्स बॉडीगार्ड मूवी, हॉलीवुड मूवीज की कहानी, हॉलीवुड मूवीज ऑन नेटफ्लिक्स(Best Action Comedy Movies, best action comedy movies hollywood, best action comedy movies on netflix, hollywood best action comedy movies, best action comedy movies of all time, best action comedy movies bollywood, best action comedy movies on hotstar, imdb best action comedy movies, best action comedy movies ever, best action comedy movies on amazon prime free, best action comedy movies netflix, best action comedy movies of hollywood, hollywood movie the hitman’s bodyguard, hollywood movie the do-over, hollywood movie hobbs and shaw, hollywood movie the sleepover, hollywood movie ride along, ride along movie in 2014, the sleepover movie in 2020, hobbs and shaw movie in 2019, the do-over movie in 2016, the hitman’s bodyguard movie in 2017, storyline of hollywood movies, hollywood movies on netflix)
best action comedy movies

एक्शन मूवीज को अंगार होता ही है लेकिन अगर उसमे कॉमेडी का तड़का मिल जाए तो वो मूवी को बवाल हो जाती है पर होगा भी क्यों नहीं दो अलग अलग सुपरस्टार एक ही मूवी में मिल जाए तो मज़ा आएगा ही ना। वैसे बेस्ट एक्शन कॉमेडी मूवीज तो बहुत है लेकिन इस वीडियो में बात करेंगे उन टॉप 5 एक्शन कॉमेडी मूवीज के बारे में जो नेटफ्लिक्स पर कर्रेंटली अवेलेबल है। 

1. The Hitman’s Bodyguard (Best Action Comedy Movies)

best action comedy movies hollywood,

पहले नंबर पर है साल 2017 में रिलीज़ हुई “द हिटमैन बॉडीगार्ड”, फुल ऑन बेस्ट एक्शन कॉमेडी मूवीज और हाइली एंटरटेनिंग मूवी है। ये मूवी के टिपिकल बॉलीवुड मसाला मूवी है जिसका रीमेक रोहित शेट्टी को जरूर banana चाहिए और अपनी फिल्म्स सिम्बा सूर्यवंशी के साथ ऐड कर देना चाहिए। एक हिटमैन को कोर्ट तक पहुंचाने का काम एक बॉडीगार्ड को दिया जाता है। और इस कोर्ट तक की जर्नी में रयान रेनॉल्ड्स और शमूएल एक जैक्सन आपको लगातार एंटरटेन करते रहेंगे। 

ये भी पढ़े 

यूट्यूब पर अवेलेबल 5 बेस्ट हॉरर हॉलीवुड मूवी हिंदी में (Best Horror movies of Hollywood are available on Youtube in hindi) 

Top Most Scary Movies available on Youtube in hindi 

2. The Do-Over 

सेकंड नंबर पर है साल 2016 में रिलीज़ हुई “द डु ओवर” और आप तो जानते ही है जहां एडम सैंडलर हो वहां कॉमेडी अपने आप निकलने लगती है और ठीक उसी तरह इस मूवी में भी आपको एक एक बेस्ट एक्शन कॉमेडी सीन मिलेगा जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाओगे। इनफैक्ट मूवी का प्लाट ही सुनकर आपको हंसी आ जाएगी। 

best action comedy movies on netflix,

मूवी में एडम सैंडलर और डेविड स्पेड अपनी लाइफ और अपने लक से इतना परेशान है कि वो अपने डेथ को फेक मानते है और दो अलग लोगों का आइडेंटिटी चुराते है। लेकिन वो कहते है ना किस्मत बड़ी कुत्ती चीज़ है ठीक इसी कहावत की तरह यहां पर भी ये लोग जब नई आइडेंटिटी चुराते है तो उन्हें पता चलता है कि ये नई आइडेंटिटी वाले लोग तो और बड़ी मुसीबत में है। ये मूवी देखिएगा जरूर बहुत एंटरटेनिंग है। 

3. Hobbs And Shaw 

थर्ड नंबर पर है 2019 की ब्लॉकबस्टर मूवी “होब्ब्स एंड शॉ” और कौन सोचा था कि फ़ास्ट एंड फ्रेंचाइजी एक कॉमेडी टर्न लेगा। इस मूवी में आपको ज्यादा कॉमेडी तो नहीं मिलेगा लेकिन धमाकेदार एक्शन जरूर मिलेगा और रही बात कॉमेडी की तो रॉक और जैसन इसमें टॉम एंड जेरी का रोल प्ले कर रहे है। जो हमेशा एक दूसरे का बैंड बजाने में लगे रहते है। 

hollywood best action comedy movies,

अब जैसा बताया कि ज्यादा कॉमेडी तो नहीं है लेकिन इतना कॉमेडी जरूर है कि आपके चेहरे पर हमेशा स्माइल रहेगा और इनफैक्ट आप लगातार हंसते भी रहेंगे जब जब रॉक और जैसन स्क्रीन पर एक साथ आएंगे। 

ये भी पढ़े 

अरविंद अकेला और नीलम गिरि के धमाकेदार डांस ने इंटरनेट पर आग लगा दी है, यहां देखे ये शानदार वीडियो

खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का ‘हो गेल झगड़ा’ गाने पर मोहित कर देने वाला खूबसूरत डांस, यहां देखे वीडियो 

4. The Sleepover 

फोर्थ नंबर पर है हिंदी में भी अवेलेबल 2020 में रिलीज़ हुई “द स्लीपओवर”। मूवी फॉलो करती है एक फैमिली को जहां पर बच्चों को अचानक पता चलता है कि उनकी माँ जो एक नार्मल लाइफ जी रही है वो असली में एक बहुत बड़ी शातिर चोर है और जब लीड एक्टर को ये बात पता चलता है कि वो अपनी वाइफ को ढंग से जानता तक नहीं उसका रिएक्शन देखने लायक है। 

best action comedy movies of all time,

मूवी की अगर एक सेंटेंस में तारीफ की जाए तो ये मूवी 2020 की द मोस्ट एंटरटेनिंग फैमिली एक्शन कॉमेडी मूवी है और हाँ आप हंस हंस के लोटपोट हो जाओगे। 

5. Ride Along 

लास्ट नंबर पर है हिंदी में भी अवेलेबल 2014 की “राइड अलोंग”। इस मूवी के बारे में तो सोच सोचकर ही हंसी आने लगती है, मूवी के बारे में नहीं केविन हार्ट के सीन्स के बारे में सोच सोचकर हंसी आने लगती है। केविन हार्ट और आइस क्यूब की जबरदस्त जोड़ी जहां पर केविन हार्ट आइस क्यूब को बस ये प्रूव करना चाहते है कि वो उसकी बहिन के लिए सही है। 

 best action comedy movies bollywood,

लेकिन आइस क्यूब केविन हार्ट का जीना हराम कर देता है जब केविन एक ट्रेनी के रूप में पुलिस अकादमी ज्वाइन करता है। मूवी में जबरदस्त एक्शन तो मिलेगा ही लेकिन कॉमेडी तो बवाल मिलेगा। 

ऐसी ही मज़ेदार जानकारियों के लिए आप हमारे पेज को सब्सक्राइब कर सकते है | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments