Tuesday, December 10, 2024
HomeNewsकरीना कपूर के बिना ही बनाई जा रही है 3 Idiots Sequel...

करीना कपूर के बिना ही बनाई जा रही है 3 Idiots Sequel जिसपर करीना कपूर भड़की और दिया करारा जवाब

3 इडियट्स सीक्वल, करीना कपूर खान वायरल वीडियो, आमिर खान, जावेद जाफरी, बोमन ईरानी, शर्मन जोशी, 3 इडियट्स सीक्वल रिलीज डेट, 3 इडियट्स सीक्वल कमिंग सून, करीना कपूर(3 Idiots Sequel, Kareena Kapoor Khan Viral Video, Aamir Khan, Javed Jaffrey, Boman Irani, Sharman Joshi, 3 Idiots Sequel Release Date, 3 Idiots Sequel Coming Soon, Kareena Kapoor)

1. 3 इडियट्स सीक्वल (3 idiots sequel coming):

  • शर्मन जोशी की इस वीडियो के बाद सभी ऑडियंस को पता लग  गया है की 3 इडियट का  सीक्वल आ रहा है

2. करीना कपूर वीडियो वायरल(kareena kapoor video viral):

  • ये बताया जा रहा है की आमिर खान ने चोरी चुपके  ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल की तैयारी कर ली है। जब इस बात की भनक करीना कपूर को लगी तो देखिए कैसे भड़क उठी करीना। साथ ही करीना ने उसी वक़्त तुरंत बोमन ईरानी को भी फोन लगाया जिसकी वीडियो आप निचे दिख सकते है।

हालाँकि ये वीडियो वैसे तो करीना कपूर ने खुद अपलोड की है लेकिन अभी इस बात का पता नहीं चला है की ये खबर सच है या ऑडियंस के साथ कोई प्रैंक किया जा रहा है।

3. बोमन ईरानी ने भी किया वीडियो अपलोड:

  • करीना के कॉल के बाद  बोमन ईरानी या फिर कहे वायरस भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

2. फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी ने बताया फिल्म के बारे में। 

  • कुछ दिन पहले फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी ने इस बात की मीडिया के साथ चर्चा की थी की वह फिल्म 3 इडियट्स का सीक्वल बनाएंगे तथा उन्होंने ये भी कहा था फ़िलहाल इस फिल्म की स्टोरी राइटिंग का काम चल रहा है। राजकुमार हिरानी इस मामले में ज्यादा खुलकर मीडिया से बात नहीं की वह सभी को सस्पेंस में रखना चाहते है। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments